Homeकुदराकुदरा नदी में अवैध रूप से बालू खनन करते ट्रैक्टर समेत चालक...

कुदरा नदी में अवैध रूप से बालू खनन करते ट्रैक्टर समेत चालक गिरफ्तार

Bihar: कैमूर जिले के कुदरा पुलिस क्षेत्र अंतर्गत कुदरा नदी से अवैध तरीके से बालू का खनन कर ले जाते हुए ट्रैक्टर को जब्त कर उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है, गिरफ्तार चालक कि पहचान अशोक राम के रूप में हुई है, जो स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम तरहनी के निवासी बैजनाथ राम के पुत्र बताएं गए है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कुदरा थाना
कुदरा थाना

थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि चालक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, मामले को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है, उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि तरहनी गांव के पास कुदरा नदी में अवैध तरीके से बालू का खनन किया जा रहा है, इसको लेकर शनिवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया।

ज्ञात हो कि पुलिस व खनन विभाग की कार्रवाई के बावजूद कुदरा नदी में बालू का अवैध खनन रुक नहीं पा रहा है, अवैध खनन के चलते यह नदी काफी खतरनाक हो चुकी है, इलाके में सोन नदी के बालू के बाद सबसे अधिक मांग कुदरा नदी के बालू की ही रहती है, क्योंकि इसे भवन निर्माण के लिए उपयुक्त माना जाता है।

यही कारण है कि इस नदी से बालू का अवैध खनन खूब होता है। कुदरा नदी के नाम पर ही स्थानीय प्रखंड व प्रखंड मुख्यालय का नाम है, तथा इस नदी के अधिकांश बालू घाट इसी प्रखंड में हैं। इसके चलते समीप के रोहतास जिले से भी लोग आकर स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बालू का अवैध खनन व परिवहन करते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments