Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

वार्षिक बजट को कुदरा नगर पंचायत के सभागार में मुख्य पार्षद सुरेंद्र कुमार पाल की अध्यक्षता में पारित किया गया, जिसमें कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश दयाल लाल, उप मुख्य पार्षद रेखा सिंह व वार्ड पार्षद मौजूद रहे, बजट में नगर पंचायत क्षेत्र में चिल्ड्रन पार्क का निर्माण, वार्डों को स्मार्ट वार्ड बनाना, बस व टैक्सी स्टैंड का निर्माण और एंबुलेंस एवं शव वाहन की खरीद आदि समेत नगर में विभिन्न विकास योजनाओं और सौंदर्यीकरण की बात कही गई है।
नगर पंचायत के अंतर्गत स्वास्थ्य सुविधा केंद्र का निर्माण एवं संचालन करते हुए शहरी लोगों को सुविधाजनक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने शहरी क्षेत्र के अंतर्गत स्वच्छ एवं आधुनिक तकनीक से सुसज्जित शौचालय की सुविधा नागरिकों को उपलब्ध कराने एवं नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत सभी वार्डों की गलियों के पक्कीकरण एवं नामांकन कार्य जैसे लेन संख्या व सड़क का नामकरण, दिशा प्रदर्शक साइन बोर्ड इत्यादि का भी प्रावधान करने की बात कही गई है।
बजट में इसके पर्यावरण अनुकूल, विकासोन्मुखी, गरीबोन्मुखी व सिटिजन फ्रेंडली होने की बात भी कही गई है, दरअसल वार्षिक बजट को लेकर इससे पूर्व हुई बैठक में वार्ड पार्षदों के बहिर्गमन के कारण उसे पारित नहीं किया जा सका था, उस बैठक में वार्ड पार्षद कई मुद्दों को लेकर आपत्ति जताते हुए बहिर्गमन कर गए थे हालांकि बुधवार को आयोजित बैठक में निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार वार्षिक बजट को पारित किया गया, बजट को पारित करने के साथ ही कुछ योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति भी दी दे दी गई है, जिनका कार्य शीघ्र ही शुरू होगा।