Homeकुदराकुंभ स्नान करने जा रहे श्रद्धालु से भरी कार की ट्रक से...

कुंभ स्नान करने जा रहे श्रद्धालु से भरी कार की ट्रक से टक्कर, 1 की मौत 8 घायल

Bihar: कैमूर जिले के कुदरा से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा नेशनल हाईवे जीटी रोड पर तेज रफ्तार कार एक   ट्रक से टकरा गई। जिस कारण कार सवार 1 व्यक्ति की मौत हो गई जबकि अन्य 8 लोग घायल हो गए। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। दरसल यह दुर्घटना कुदरा से करीब 10 किलोमीटर पूरब रोहतास जिला के सबराबाद गांव के समीप घटित हुई है। घायल एवं मृतक सभी एक ही परिवार के सगी सम्बन्धी बताये जा रहे है। 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News जिसके बाद घायलों को हाईवे पेट्रोलिंग टीम के द्वारा कुदरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल भभुआ भेजा गया। वहां से दो बच्चों समेत तीन घायलों की काफी गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर में रेफर कर दिया गया। मामले के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए हाईवे पेट्रोलिंग टीम के आलोक कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना रविवार को करीब 3:00 बजे भोर में घटित हुई है। कंट्रोल रूम से सूचना मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और उसके द्वारा घायलों को कुदरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया गया, जहां से उन्हें सदर अस्पताल भभुआ रेफर किया गया। उन्होंने बताया कि सभी घायल कार पर सवार हो कर कुंभ मेला में स्नान करने के लिए उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जा रहे थे। तभी कार अपने आगे जा रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर के बाद संबंधित ट्रक भाग निकला।

सदर अस्पताल भभुआ के चिकित्सक डॉ साहिल राज ने बताया कि घायलों में गया के फतेहपुर के गौरव कुमार की अस्पताल में पहुंचते ही मौत हो गई। वही उनके पुत्र सौरभ कुमार और शौर्य कुमार को भी काफी गंभीर चोटें आई हैं। उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है। नवादा जिला के शिवकुमार रावत के पुत्र कार के चालक प्रदीप कुमार को भी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। अन्य घायलों में मृतक गौरव कुमार की पत्नी रजनी देवी, फतेहपुर के दशरथ प्रसाद व उनकी पत्नी गुड़िया देवी एवं बहू नेहा तथा खगड़िया जिला के गोबरी जमालपुर के स्वर्गीय भोला प्रसाद की पुत्री रितिका कुमारी शामिल बताए गए हैं। उन सभी का सदर अस्पताल भभुआ में इलाज चल रहा है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments