Homeपटनाकिसान सलाहकारों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

किसान सलाहकारों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Bihar: पटना में बुधवार की सुबह विधानसभा के लिए निकले किसान सलाहकारों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया सभी को लाठियां बरसाते हुए खदेड़ा गया इसमें कई लोग घायल हुए महिलाओं को भी चोटें आई हैं, पटना के आर ब्लॉक के पास बुधवार को हजारों किसान सलाहकार अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे जनसेवक के पद पर समायोजित करने की मांग को लेकर सभी विधानसभा घेराव के लिए निकले थे पुलिस ने उन्हें लौटने के लिए कहा लेकिन वह नहीं माने और आगे बढ़ने लगे जिसके बाद पुलिस ने भी लाठीचार्ज कर दिया किसान सलाहकारों का कहना कि पिछले 13 साल से बिहार सरकार हम लोगों को ठगने का काम कर रही है हम लोग को जनसेवक का दर्जा दिया जाए। ‌

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news
ns news

नीतीश सरकार से अपील है कि हम लोगों की मांग को गंभीरता से ले, हम लोगों ने पहले भी कई बार सरकार ने अपनी मांगों को पूरा करने की अपील की है, लेकिन सरकार ने अब तक इस पर ध्यान नहीं दिया, एसडीएम सदर श्रीकांत कुंडलीक खांडेकर ने कहा शुरुआत में हल्का-फुल्का बल प्रयोग किया गया है, उन्हें आगे बढ़ने से रोकने के लिए हमने पहले उन्हें समझाने की कोशिश की, सभी से अपील थी कि आप लोगे गर्दनीबाग धरना स्थल चले जाएं, लेकिन जब वह नहीं माने तो उन पर हमें हल्का-फुल्का बल प्रयोग करना पड़ा।

किसान सलाहकारों को अपनी बात रखने का पूरा मौका भी दिया गया लेकिन वह फिर भी नहीं माने इस वजह से हमें बल प्रयोग करना पड़ा और कुछ गिरफ्तारियां भी की गई हैं, क्योंकि उन लोगों ने धारा 144 की अवहेलना की है, दरअसल बिहार में पंचायत स्तर पर 8 हजार 463 किसान सलाहकार का पद स्वीकृत हैं, लेकिन नियुक्त छह हजार के आसपास है इनकी नियुक्ति 13 साल पहले हुई थी शुरुआत में इनका वेतन ढाई हजार रुपए था लेकिन बाद में बढ़कर 13 हजार रुपए हो गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments