Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दरअसल झारखंड के बाद अब किशनगंज जिले में भी रविवार की जगह शुक्रवार को सप्ताहिक छुट्टी का मामला सामने आया है किशनगंज जिले की 68 फ़ीसदी आबादी मुस्लिम है जिन सरकारी स्कूलों में 60% बच्चे मुस्लिम हैं वहां सप्ताहिक छुट्टी शुक्रवार को होती है और रविवार के दिन स्कूल खुले रहते हैं ऐसे स्कूलों की संख्या एक दो नहीं बल्कि 37 है।

यह स्कूल किसके आदेश पर खुलते हैं और यह आदेश कब जारी किया गया इसकी जानकारी ना तो शिक्षा विभाग के पास है और ना ही किसी अधिकारी के पास, मामला तूल पकड़ने के बाद बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि हाल ही में कई जगह से सूचना आई है कि शुक्रवार को स्कूल बंद हो रहे हैं जहां जहां से सूचना आई है वहां के डीईओ से पूछा गया है कि वहां की क्या स्थिति है वहां छुट्टी कब कब रहती है और किसके आदेश पर छुट्टी रहती है।
रिपोर्ट आने के बाद मुख्यालय में इसकी समीक्षा की जाएगी कि ऐसा की स्थिति में हो रहा है अगर शुक्रवार को स्कूल बंद रहता है तो रविवार को स्कूल चलता है कि नहीं कोई गलफलत करके दोनों दिन छुट्टी का फायदा उठाने की कोशिश कर रहा है इस पर डीईओ के जवाब के आधार पर फैसला लिया जाएगा।
बताते चलें कि किशनगंज जिले के उत्क्रमित मध्य विद्यालय लाइन कर्बला, उत्क्रमित मध्य विद्यालय महेशबथना समेत 37 ऐसे सरकारी स्कूल में जो रविवार को खुले रहते हैं और शुक्रवार को बंद रहते हैं, झारखंड में भी इसी महीने ऐसा ही मामला सामने आया था जामताड़ा में लगभग 100 सरकारी स्कूल में सप्ताहिका छुट्टी को रविवार से बदलकर शुक्रवार कर दिया गया है इसलिए क्योंकि शुक्रवार के दिन ना टीचर आते हैं और ना ही शिक्षक स्कूल की दीवार पर भी शुक्रवार को जुम्मा लिखा गया है।