Police arrested businessman selling liquor in grocery shop, liquor recovered
On the basis of a secret information by the police in village Karjaon of Chainpur police station area of Kaimur district, a shopkeeper along with liquor was arrested after raiding a grocery shop, Bhikham Singh, a resident of the arrested businessman village Karjaon, has been told.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह के द्वारा बताया कि शनिवार की देर शाम गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम करजांव के निवासी प्रदुमन सिंह पिता भिखम सिंह उत्तर प्रदेश से शराब की खेप लेकर घर आया है।
सूचना पर तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची तो उक्त युवक के घर से एक व्यक्ति झोला में कुछ लेकर बाहर निकलता हुआ पाया गया, पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस बल के सहयोग से पीछा किया गया मगर अंधेरे का लाभ उठाकर उक्त युवक भागने में कामयाब हो गया।
जिसके बाद जब घर में जांच पड़ताल किया गया तो किराना की दुकान में प्रदुमन सिंह के पिता भिखम सिंह बैठे हुए थे, जब दुकान की तलाशी ली गई तो दुकान में चौकी के नीचे से 5 शराब की खाली पेटियां रखी हुई थी, उनमें से एक में 4 पीस 8 पीएम का टेट्रा पैक बरामद हुआ।
जांच पड़ताल एवं पूछताछ के दौरान प्रदुमन सिंह के पिता भिखम सिंह के द्वारा बताया गया कि इनका पुत्र यूपी से शराब लाता है, जिसे दुकान में इनके पुत्र एवं इनके द्वारा बेचने का कार्य किया जाता है। मौके पर से शराब एवं खाली कार्टून को बरामद करते हुए चैनपुर थाना लाया गया, उक्त मामले में प्रतिबंधित शराब बिक्री को लेकर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है।