Homeदेश-विदेशकाशी विश्वनाथ धाम का पीएम नरेंद्र मोदी ने किया उद्घाटन कहा भारत...

काशी विश्वनाथ धाम का पीएम नरेंद्र मोदी ने किया उद्घाटन कहा भारत की सनातन संस्कृति का प्रतीक है काशी विश्वनाथ धाम

Desk: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को वाराणसी के काशी विश्वनाथ धाम के पहले चरण का उद्घाटन करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में जब भी औरंगजेब पैदा हुआ है, इस मिट्टी से शिवाजी का उदय हुआ है यह देश बाकी अन्य देशों से बिल्कुल अलग है प्रधानमंत्री ने वाराणसी की सभ्यता और विरासत की प्रशंसा करते हुए कहा, कई सल्तनतों का उदय और पतन हुआ है लेकिन बनारस बना रहा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पीएम ने आगे कहा काशी विश्वनाथ धाम का पूरा परिसर केवल शानदार इमारत नहीं बल्कि भारत के सनातन संस्कृति हमारे अध्यात्म और भारतीयता की प्राचीनता व परंपरा का प्रतीक है, मंदिर परिसर पहले 3000 वर्ग फुट में था, वह बढ़कर अब करीब पांच लाख वर्ग फुट का हो गया है, अब 50 हजार से 70 हजार श्रद्धालु मंदिर परिसर में आ सकते हैं, एक नया इतिहास बना है और हमारा सौभाग्य है कि हम इस के गवाह बने हैं, मोदी ने अपने भाषण के दौरान स्थानीय लोगों की बोली का भी इस्तेमाल करते हुए कई महत्वपूर्ण बातें कहीं।

पीएम मोदी ने काल भैरव मंदिर में पूजा अर्चना के साथ ही गंगा नदी में डुबकी लगाई और वहां के पवित्र गंगाजल को लेकर भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी का काफिला जब शहर से गुजर रहा था, तब लोग मंत्रोच्चारण कर रहे थे, प्रधानमंत्री भी कुछ स्थानों पर रुके और लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।


काशी विश्वनाथ धाम के उद्घाटन से पहले मोदी ने एक प्रार्थना समारोह में हिस्सा लिया, जिसके बाद उन्होंने इस परियोजना में कार्य करने वाले मजदूरों का आभार व्यक्त किया और उनके साथ बैठकर भोजन भी प्रधानमंत्री के द्वारा ग्रहण किया गया, इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और देश से आए अन्य साधु संत भी मौजूद रहे।

मजदूरों के साथ भोजन करने से पहले पीएम मोदी ने अपने संबोधन में उनका आभार जताया उन्होंने कहा आज भगवान शिव का प्रिय दिन सोमवार है आज विक्रम संवत 2078 मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष दशमी तिथि एक नया इतिहास रच रही है, मैं आज अपने हर उस श्रमिक भाई बहन का भी आभार व्यक्त करता हूं, जिनका पसीना इस भव्य परिसर के निर्माण में बहा है, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकार्पण किया, सोमवार की शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के गंगा आरती के गवाह बने इस मौके पर शहर में शिव दीपोत्सव मनाया जा रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी जब वाराणसी से चुनाव लड़े तब काशी विश्वनाथ दर्शन के बाद उन्होंने कहा कि उन्हें मां गंगा ने बुलाया है और प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही काशी विश्वनाथ और गंगा घाटों पर विकास कार्य शुरू हो गए, प्रधानमंत्री क्रूज पर सवार होकर आरती देखी उस दौरान लोगों की भारी भीड़ वहां मौजूद थी, जिनका प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा हाथी लाकर अभिवादन भी किया गया। इस ऐतिहासिक मौके पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments