Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी के अनुसार मोहनिया थाना क्षेत्र के बिशुनपूरा ग्राम निवासी भगन राम के पुत्र रमेश राम गाजियाबाद से गुरुवार को अपने गांव आ रहे थे वह पंडित दीनदयाल उपाध्याय गया रेलखंड पर अवस्थित भभुआ रोड स्टेशन पर ट्रेन से उतरने वाले थे उन्हें घर ले जाने के लिए भाई इंद्रजीत राम और गांव के ही विरेंद्र राम बाइक से स्टेशन पहुंचे थे।
ट्रेन से उतरने के बाद रमेश, इंद्रजीत और वीरेंद्र राम एक ही बाइक पर सवार होकर गांव जा रहे थे इसी दौरान अहिनौरा गेट के समीप रामगढ़ की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए शोरगुल की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़े और कार को रोककर मोहनिया थाना पुलिस को सूचित किया, मौके पर पहुंची पुलिस कार को जप्त कर थाने ले गई और घायलों के परिजनों को इसकी सूचना थी फिर वहां से घायलों को अनुमण्डल अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया।