Bihar: कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम मद्य निषेध विभाग की टीम ने अकोढ़ी गांव के समीप अवस्थित समेकित चेकपोस्ट पर एक कार की तलाशी ली, जिसमें शराब के नशे में दो लोग सवार थे, उनके पास से 12 लाख रुपये नकद बरामद हुआ।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पैसा किसका है इसके बारे में दोनों संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए, उत्पाद विभाग की टीम ने कार में सवार पुरुलिया पश्चिम बंगाल निवासी अंकित तिवारी एवं सिट्टू कुमार को गिरफ्तार कर लिया और मोहनिया थाना को सौंप दिया है, इस संबंध में पूछे जाने पर मोहनिया के थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है, इसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।
नशे में हंगामा कर रहे दो लोगों को चैनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर पुलिस के द्वारा स्थानीय लोगों की सूचना पर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार दोनों लोग शराब के नशे में पाए गए हैं।
थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया स्थानीय लोगों की सूचना पर 2 लोग गिरफ्तार हुए हैं जिसमें प्रथम गिरफ्तारी चैनपुर ईदगहिया मोहल्ले से हुई है, जहां राजू कुमार पिता सिपाही मल्लाह नशे में स्थानीय लोगों के साथ गाली गलौज कर रहे थे, सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया, वहीं ग्राम कल्याणिपुर में नशे में स्थानीय लोगों के साथ गाली गलौज कर रहे, उक्त व्यक्ति सुरेंद्र गुप्ता पिता बनारसी साह को गिरफ्तार किया गया है, मेडिकल जांच के दौरान दोनों लोगों के शराब पीने की पुष्टि हुई, जिन पर प्राथमिकी दर्ज करने के उपरांत उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।