Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
ग्रामीणों की सहमति के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज गया। मिली जानकारी के मुताबिक कटरा कला ग्राम निवासी राजेश्वर राम अपने पुत्र रौनक कुमार के साथ भोज में शामिल होने के लिए अहिनौरा गांव जा रहे थे। बाइक रौनक चला रहे थे, बाइक जैसे ही एनएच 30 मोहनियां आरा पथ पर शुक्लपिपरा गांव के पेट्रोल पंप के पास पहुंची तभी एक पीछे से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसे पिता व पुत्र सड़क पर गिर गए। घटनास्थल पर ही राजेश्वर राम की मौत हो गई।
वही उनके पुत्र रौनक कुमार घायल हो गए। चालक कार छोड़कर भाग निकला। दोनों को लेकर परिजन अनुमंडल अस्पताल मोहनिया पहुंचे जहाँ चिकित्सक ने राजेश्वर राम को मृत घोषित कर दिया। वही रौनक का इलाज जारी है। ।दुर्घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने एनएच 30 को दो घंटे तक जाम कर दिया। ग्रामीण सड़क जामकर मृतक के आश्रित को उचित मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे थे।
मोहनियां के एसडीएम राकेश कुमार सिंह ने ग्रामीणों को बताया कि गुरुवार को मृतक के आश्रित को 5 लाख का चेक दे दिया जाएगा। इसके बाद नियमानुसार जो भी लाभ संभव है। वह मृतक के आश्रित को मिलेगा। घटना से संबंधित जानकारी लेने पर मोहनिया के प्रभारी थानाध्यक्ष ने कहा कि दुर्घटना के बाद चालक कार छोड़कर भाग गया। कार किसकी है इसका पता लगाया जा रहा है। इसके बाद विधि पूर्वक कार्रवाई की जाएगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया।































