Saturday, April 5, 2025
Homeमोहनियाकार और बाइक से 350 लीटर शराब बरामद, पुलिस ने तीन को...

कार और बाइक से 350 लीटर शराब बरामद, पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार

Bihar: कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत होली पर्व के दौरान शराब की मांग को देखते हुए शराब कारोबारी अधिक सक्रिय हो गए हैं, रविवार को मोहनिया-रामगढ़ पथ पर पुलिस ने एक कार की डिक्की से 333 लीटर और एक बाइक से 17 लीटर शराब बरामद की है जिसके बाद पुलिस ने कार और बाइक चालक दोनों कारोबारियों की रफ्तार कर लिया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

होली के अवसर पर शराब कारोबारियों की सक्रियता को देखते हुए पुलिस ने सड़कों पर चौकसी बढ़ा दी है रविवार को एंटी लिकर टास्क फोर्स के प्रभारी राजकुमार के नेतृत्व में कार और बाइक सवार दोनों कारोबारियों को गिरफ्तार करते हुए 350 लीटर शराब बरामद किया गया, थाना क्षेत्र के भरखर गांव से पूरब काली स्थान के समीप एक ब्रेजा कार को रोककर तलाशी ली गई तो उसमें बंद पेटी में शराब की बोतले रखी हुई थी जिसकी कुल मात्रा 333 लीटर थी जिसके बाद कार चालक गर्दनीबाग निवासी चंदेश्वर रजक के पुत्र रवि कुमार रजक को गिरफ्तार कर लिया गया।

वहीं से कुछ दूरी पर उत्तर रामगढ़ रोड एनएच रोड मोड़ के समीप दुर्गावती नहर पथ से आ रही एक बाइक पर रोहतास के परसथुआ थाना क्षेत्र के नैनाकोन ग्राम निवासी चेखुरी राम के पुत्र धनंजय कुमार राम के पुत्र धनंजय कुमार राम और रामायण राम के पुत्र राज कुमार राम को गिरफ्तार किया गया, इनके पास एक बैग था जिसमें उन्होंने 17 लीटर शराब रखी थी जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया घटना के बाद पुलिस ने कार चालक और बाइक सवार युवकों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भभुआ जेल भेज दिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments