Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना के थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी को कैमूर एसपी के द्वारा कार्य में लापरवाही एवं संदिग्ध आचरण पाते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है एवं एसआई रणवीर कुमार को तत्काल प्रभाव से चैनपुर थाना के थानाध्यक्ष के पद पर पदस्थापित किया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
थानाध्यक्ष के निलंबन से संबंधित कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है, चैनपुर कांड संख्या 56/23 दिनांक 5 मार्च 2023 धारा 302/34 भारतीय दंड संहिता एवं 27 आर्म्स अधिनियम ससमय आरोप पत्र समर्पित नहीं किए जाने के कारण कांड के प्राथमिकी अभियुक्त को माननीय न्यायालय द्वारा अंतर्गत जमानत दिया गया था।
इस संबंध में कैमूर एसपी के द्वारा कांड के अनुसंधानकर्ता सह चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी से स्पष्टीकरण की मांग की गई थी, मांगे गए स्पष्टीकरण का थानाध्यक्ष संजय कुमार के द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया, मामले में लापरवाही कर्तव्यहीनता संदिग्ध आचरण एवं कार्य में शिथिलता के लिए संजय कुमार पासी को तत्काल प्रभाव से सामान्य जीवन यापन भत्ता पर निलंबन कर दिया गया है, तत्काल प्रभाव से पुलिस अधीक्षक के द्वारा एसआई रणवीर कुमार को चैनपुर के थानाध्यक्ष के पद पर पदस्थापित किया गया है।