Bihar: कैमूर जिला के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत हाटा में कार्यपालक पदाधिकारी के लगातार अनुपस्थिति के कारण स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है, लोगों का आरोप है कि कई महत्वपूर्ण कार्य के लिए बनवाया जा रहे मृत्यु प्रमाण पत्र, सहित अन्य कार्य पदाधिकारी के अनुपस्थिति के कारण लंबे समय से लंबित है, स्थानीय लोग के कार्य काफी प्रभावित हो रहे हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मौके पर मौजूद नीरज कुमार गौड़ जोकि हाटा के निवासी हैं उनके द्वारा बताया गया लगभग ढ़ाई माह पहले मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए नगर पंचायत हाटा में 21 दिनों के अंदर आवेदन दिए थे, संबंधित कर्मियों को द्वारा लगातार कार्यपालक पदाधिकारी के अनुपस्थिति की बात कही जा रही है, जबकि मृत्यु प्रमाण पत्र कई कार्य में उपयोग किया जाना है, जिस वजह से काफी परेशान हैं, मामले को लेकर नीरज कुमार गौड़ के द्वारा चेयरमैन से भी शिकायत की गई, चेयरमैन के द्वारा भी पदाधिकारी से बात किया गया है मगर कोई लाभ नहीं मिला, सहित अन्य लोगों के द्वारा भी कई तरह के कार्य लंबित होने के बाद बताई गई।
वहीं इससे जुड़ी जानकारी जब हाटा नगर पंचायत के चेयरमैन रमेश कुमार जायसवाल से लिए तो उनके द्वारा बताया गया कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश दयाल लाल भभुआ नगर पालिका में पोस्टेड है जिन्हें हाटा नगर पंचायत और कुदरा नगर पंचायत दो अलग से प्रभार दिया गया है, दो-दो दिन सभी जगह समय देना है, मगर हाटा में उनके द्वारा समय नहीं दिया जा रहा है, जबकि इनके द्वारा कई बार स्थानीय लोगों की समस्याओं से अवगत भी कराया गया है, अब समय ना देने का क्या कारण है यह समझ से परे है, इनके द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी से लंबित कार्य से संबंधित जानकारी देते हुए एक बार फिर नगर पंचायत हाटा में बुलाया गया है ताकि लोगों की समस्याओं का समाधान हो सके।