Homeपूर्णियाकाम दिलाने के बहाने रेडलाइट एरिया में बेच दी गई किशोरी, पुलिस...

काम दिलाने के बहाने रेडलाइट एरिया में बेच दी गई किशोरी, पुलिस ने किया बरामद

Bihar: पूर्णिया जिले के मरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत हरदा रेड लाइट एरिया में शनिवार को बांका अमरपुर थाना से लाई गई एक किशोरी को बेच दिया गया जिसके बाद तत्काल इसकी सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही पुलिस ने किशोरी को हरदा से बरामद करते हुए मरंगा थाने को सुपुर्द कर दिया है वहीं पुलिस की खबर मिलते ही खरीदार महिला और बांका का एक युवक वहां से फरार हो गए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

अमरपुर थाना

किशोरी को साथ लेकर मरंगा थानाध्यक्ष पंकज भी दल बल के साथ रेडलाइट एरिया में छापेमारी की लेकिन महिला और युवक का पता नहीं चल सका था थानाध्यक्ष के द्वारा तत्काल इसकी सूचना चाइल्डलाइन के जिला समन्वयक मयूरेश गौरव को दी गई जिसके बाद सूचना पर पहुंचे चाइल्डलाइन के शहजादा हसन व रूबी रानी ने थाने में दर्ज कराते हुए किशोरी को अपने कब्जे में ले लिया।

जिला समन्वयक मयूरेश गौरव ने बताया कि किशोरी ने पूछताछ में बताया कि उनके मां व पिता दोनों ने दूसरी शादी कर ली है कभी मां तो कभी पिता के पास रहती है और चौका बर्तन करती है, चौका बर्तन का काम करने वाली एक सहेली ने ही उसका परिचय उक्त युवक से कराया और फिर युवक ने ज्यादा आमदनी वाला काम दिलाने के नाम पर यहां लाकर बेच दिया, किशोरी को पहले देवघर भी ले जाया गया था दस दिनों से युवक उसे घूमा रहा था और शनिवार को यहां लाकर महिला के सुपुर्द कर दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments