Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि शिक्षक सहित उनके परिजनों को भी प्रिंसिपल ने नामजद किया है, आरोपी शिक्षक को सस्पेंड करने के लिए कार्रवाई की जा रही है बहुत जल्द गिरफ्तारी की जाएगी, अमित राम नामक एक शिक्षक के कुछ डॉक्यूमेंट्स नहीं मिल रहे थे। काफी खोजबीन करने के बाद जब डॉक्यूमेंट्स नहीं मिले तो उसने दूसरे शिक्षक और प्रिंसिपल पर डॉक्यूमेंट्स चोरी करने का आरोप लगाया जिसे लेकर कहासुनी होने लगी देखते-देखते मामला इतना बढ़ गया कि प्रिंसिपल और शिक्षक के बीच मारपीट होने लगी।
प्रिंसिपल अनामुल हक ने आरोप लगाया कि शिक्षक अमित राम का घर बारवा में ही है उसने अपने परिजनों को फोन कर जानकारी दी, इसके बाद परिजन भी लाठी-डंडा से लेकर स्कूल पहुंच गए मेरे साथ मारपीट की, दोनों तरफ से ईंट-पत्थर भी चले पूरा स्कूल रण क्षेत्र में तब्दील हो गया। 2 से 3 घंटे तक स्कूल परिसर में बवाल होता रहा वहीं ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया, अमित कुमार ने अपने परिजनों और सहयोगियों के साथ मिलकर स्कूल के बच्चों के साथ भी मारपीट की, घटना में 12 बच्चों को चोट आई है, स्कूल के कई डॉक्यूमेंट को फाड़ दिए कुर्सी-टेबल को भी तोड़ दिया स्थानीय निवासी होने के कारण वह हमेशा स्कूल पर अपना दबदबा कायम करना चाहते।