Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
करीब 27 किलोमीटर चलने के बाद मुंगेर जिला के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के मनिया मोड़ के समीप रात में 5 कांवरिया रुक गए जिसमें राजीव कुमार उर्फ मंटू सिंह भी थे होटल में खाना खाने के बाद यह दल धर्मशाला में सो गया और सुबह साथ के चार कावड़िए आगे की यात्रा की तैयारी करने लगे लेकिन यह काफी देर तक नहीं जगे जिसके बाद साथी इन्हे जगाने लगे जिसके बाद उन लोगों को पता चला कि उनका साथी अब परमात्मा में विलीन हो चुका है।
भगवान भोलेनाथ को जलार्पण करने निकले इस भक्त की आत्मा उनके धाम को जाने वाले रास्ते में ही परमात्मा में विलीन हो चुकी थी, इसकी सूचना प्रशासन को दी गई जिसके बाद युवक को अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, सूचना मिलते ही सभी साथी के कांवरिया पहुंच गए 4 दिन पहले लुरपुरवां गांव के ही करीब 30 कांवरियों का दल देवघर के बाबा वैद्यनाथ को जलअर्पण करने के बाद रजप्पा जाने के लिए निकला था अभी हजारीबाग ही पहुंचे थे कि दुखद घटना की सूचना मिल गई जिसके बाद सभी लोग अपनी यात्रा स्थगित कर एंबुलेंस से शव को लेकर गांव आ गए।
मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है मंटू सिंह अपने दो भाइयों में सबसे छोटे थे बड़े भाई संजीव कुमार सिंह उर्फ पिंटू खेती गृहस्ती कार्य करते हैं उनकी माता का रो रो कर बुरा हाल है पहले पति को खोने के बाद अब पुत्र को भी खो दिया।