Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल शर्मा ने कहा है कि पिछड़ा, अति पिछड़ा, अनुसूचित जाति, मुस्लिम, स्वर्ण से एक-एक उप मुख्यमंत्री बनाया जाए इससे 2024 ही नहीं बल्कि 2025 में भी भारतीय जनता पार्टी की कोई हैसियत बिहार में नहीं रह जाएगी, उन्होंने आंध्र प्रदेश का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां पांच मुख्यमंत्री काम कर रहे हैं आज की परिस्थितियों को देखते हुए यह करना चाहिए इससे समाज में समरसता भी रहेगी।
अनिल शर्मा के बयान पर जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी तो महागठबंधन में शामिल है, महागठबंधन के हर दल की इसमें भागीदारी है, इस मुद्दे पर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को महागठबंधन के शीर्ष नेता के सामने बात रखनी चाहिए, वही राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि महागठबंधन का नेतृत्व इतना परिपक्व है कि जो बिहार की बेहतरी के लिए जो होगा उस पर निर्णय लेने के लिए सक्षम है।