Saturday, April 19, 2025
Homeदुर्गावतीकलेक्शन एजेंट से 50 हजार लूट मामले में तीन गिरफ्तार

कलेक्शन एजेंट से 50 हजार लूट मामले में तीन गिरफ्तार

Bihar: कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत मरहिया बाजार के पास गुरुवार को उत्कर्ष माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से लूट का मामला सामने आया था, एजेंट के द्वारा रोककर उनके साथ मारपीट की और 50 हजार लूट लिया, इस मामले में उत्कर्ष माइक्रो फाइनेंस के कलेक्शन एजेंट पिंटू तिवारी, नटवार रोहतास के द्वारा दुर्गावती थाने में मारपीट और रुपए छीनने का मामला दर्ज कराया गया था।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दुर्गावती थाना

उन्होंने बताया कि दुर्गावती थाना क्षेत्र के सोनू तिवारी, जनार्दनपुर एवं किशन सिंह, धरहरा के विरुद्ध आवेदन दिया है, इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने दोनों युवकों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद पुलिस के द्वारा मामले की गहनता से जांच की गई, तो पता चला कि माइक्रो फाइनेंस कर्मी के द्वारा पैसा छिनतई के आरोप गलत लगाया गया है इस मामले में थाना प्रभारी ने भी बताया कि संबंधित बैंक कर्मी के द्वारा 50 हजार लूट का आरोप गलत है इस पैसे को एजेंट पिंटू तिवारी द्वारा बैंक में जमा कर दिया गया था।

पुलिस ने आवेदक को गिरफ्तार करके इस मामले में डीएसपी मो. फैज अहमद के द्वारा दुर्गावती थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए जानकारी दी गई कि एक उत्कर्ष माइक्रो फाइनेंस करने के साथ कुछ लोगों के द्वारा मारपीट की गई थी, दुर्गावती थाने में मारपीट और पचास हजार रूपये छिनतई के मामले मे आवेदन दिया गया था, इस मामले को लेकर  कुल तीन लोगो को गिरफ्तार किया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments