Homeचैनपुरकलश व मूर्ति स्थापना के साथ शुरू हुआ 22वां रामचरित्रमानस महाधिवेशन

कलश व मूर्ति स्थापना के साथ शुरू हुआ 22वां रामचरित्रमानस महाधिवेशन

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के चैनपुर हरसू ब्रह्म धाम के मार्ग में स्थित श्री गौरीशंकर मंदिर मठिया पर 22वां श्री रामचरित्र मानस महाधिवेशन 10 फरवरी शुक्रवार जलयात्रा, स्थापना एवं मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रारंभ हुआ।
शनिवार 11 फरवरी से अखंड नवाह दुर्गा सप्तशती पाठ प्रारंभ हुआ, जिसमें 11 ब्राह्मणों के द्वारा लगातार पाठ किया जा रहा है, इसके साथ ही प्रवचन और बरसाने धाम वृंदावन मथुरा का रामलीला एवं रात्रि में रामलीला का भी आयोजन चल रहा है, जिसका लोग आनंद उठा रहे हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

इससे जुड़ी जानकारी देते हुए मंदिर के कोषाध्यक्ष संजय तिवारी ने बताया 10 फरवरी 2023 की तिथि से 22वां श्री रामचरित मानस महाधिवेशन प्रारंभ हुआ है जो 20 फरवरी 2023 तक चलेगा, इसी बीच 18 फरवरी को गौरीशंकर विवाह महोत्सव भी मनाया जाएगा, जबकि 20 फरवरी 2023 के दिन सोमवार रात्रि 8 बजे से देवी जागरण एवं झांकी दर्शन है, और उसी दिन हवन ब्राह्मण भोज और भंडारे का भी कार्यक्रम आयोजन होना है।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”113″ order=”desc”]

प्रवचनकर्ताओं में अचार्य मदन मोहन तिवारी जो कि सासाराम से पहुंचे हैं, मनोज मिश्रा कथावाचक काशी से आए हैं, राधिका किशोरी जी जो कि वृंदावन से पहुंची हैं, सुबोध नंदजी महाराज महर्षि आश्रम प्रयागराज से हैं, संतोष पांडे काशी से आए हैं, विजय राधास्वामी जोकि भोजपुरिया बाबा के नाम से भी प्रसिद्ध है सासाराम से पहुंचे हैं, राधारमण तिवारी आदर्श रामलीला एवं रासलीला मंडल श्रीधाम बरसाना मथुरा से पहुंचे हैं।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”115″ order=”desc”]

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments