Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत परसिया मोड़ के समीप सड़क किनारे प्लास्टिक के सफेद झोले में से एक नवजात शिशु को पुलिस ने स्थानीय लोगों की सूचना पर बरामद किया है, जिसे पुलिस द्वारा चाइल्ड हेल्पलाइन को सूचना देते हुए सौंप दिया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

घटना से जुड़ी मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की दोपहर स्थानीय लोगों द्वारा 112 नंबर की पुलिस को सूचना दी गई की परसिया मोड के पास सड़क किनारे एक सफेद रंग के प्लास्टिक के थैले में एक नवजात शिशु पड़ा हुआ है, सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा बच्चे को अपने निगरानी में लेते हुए बच्चे को चैनपुर सीएचसी लाया गया जहां चिकित्सकों के द्वारा स्वास्थ्य जांच की गई, जांच के क्रम में बच्चा स्वस्थ्य पाया गया जिसके उपरांत पुलिस के द्वारा चाइल्ड हेल्पलाइन को सूचना दी गई।
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया प्लास्टिक के झोले में परासिया मोड़ के समीप से एक नवजात शिशु बरामद हुआ जिसका स्वास्थ्य जांच कराने के उपरांत चाइल्ड हेल्पलाइन को सूचना देकर बुलाया गया, कागजी कार्रवाई पूर्ण करते हुए बच्चा उन्हें सौंप दिया गया है।