Homeमुजफ्फरपुरकलयुगी बेटे ने की रूपयों के लिए मां-बाप की हत्या

कलयुगी बेटे ने की रूपयों के लिए मां-बाप की हत्या

Bihar: मुजफ्फरपुर जिले के पारु थाना क्षेत्र अंतर्गत खुटाही गांव में एक कलयुगी बेटे ने चंद रुपयों के लिए अपने मां-बाप की हत्या कर दी आरोपी पुत्र जेब खर्च के लिए मां-बाप से पैसे की डिमांड कर रहा था, बुजुर्ग मां-बाप के पास पैसे नहीं थे मना किया तो उनकी पिटाई कर दी और गैस सिलेंडर से कुच कर उनकी हत्या कर दी, इस दौरान घर में मौजूद बच्चे चिल्लाने तो उन्हें कमरे में बंद कर दिया जब छोटे भाई की पत्नी पर नजर पड़ी तो उनकी भी हत्या करने दौड़ा, जिसके बाद घर से भाग कर महिला ने अपनी जान बचाई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

हत्या में प्रयुक्त सिलेंडर

मृतक शंभू सहनी और उनकी पत्नी शारदा देवी है हत्या के बाद आरोपी पुत्र अजय शव के पास करीब 2 घंटे तक बैठा रहा, आरोपी के मामा हरि सहनी ने बताया की अजय को पढ़ाने के लिए काफी रुपया खर्च किया गया उसे दिल्ली तक भेजा गया, घर में सबसे ज्यादा वही पढ़ा लिखा है, तीनों भाइयों में दूसरे नंबर पर था उसकी एक बहन भी है जिसके शादी हो चुकी है, आरोपी अजय के दोनों भाई बाहर रहते हैं बड़ा भाई पूरे परिवार को कोलकाता में रहता है और छोटा भाई गोवा में जॉब करता है, उसकी पत्नी और बच्चे दादा दादी के पास रहते थे पूरे परिवार ने मिलकर आरोपी अजय को अकाउंट में ग्रेजुएशन कराया था जबकि बड़ा भाई संजय सहनी मैट्रिक तक ही पढ़ा है और छोटा भाई नन- मैट्रिक है।

पूरे परिवार को अजय से काफी उम्मीद थी घरवालों से पैसा लेकर 3 महीने पहले ही वह गया था वहां सीए की पढ़ाई करने की बात परिजनों को बताई आरोपी ने दिल्ली से 20,000 की डिमांड की थी बुजुर्ग माता पिता ने पैसे देने से इनकार कर दिया उन्होंने कहा की अब उनके पास कुछ नहीं है देने को फरवरी में आरोपी दिल्ली से गांव गया था जिसके बाद वह अक्सर पैसे की डिमांड कर रहा था पिछले दिनों उसने 2000 की मांग की थी।

शनिवार की सुबह भी उसने फिर से मांग की 2000 नहीं मिलने पर उसने सिलेंडर से कूच कर अपने माँ बाप की हत्या कर दी, वही स्थानीय लोगों ने पुलिस बताया की अजय मानसिक रूप से बीमार है उसका रांची के अस्पताल में इलाज हुआ था हाल में ही वह इलाज करवा कर लौटा है जिसके बाद से वह हमेशा घर वालों से लड़ाई झगड़ा करता रहता था, सभी को हत्या करने की धमकी देता था उसका कहना था, संपत्ति बेचकर उसे उसके हिस्से का रुपए दे दिया जाए उसके माता-पिता तैयार नहीं थे, वे लोग जानते थे कि पैसा लेकर वह बर्बाद कर देगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments