Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नरसिंहपुर में बच्चों के विवाद को लेकर छोटे पुत्र के द्वारा अपने बुजुर्ग पिता के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है, गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग पिता को घर के परिजनों के द्वारा चैनपुर सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है जहां इलाज चल रहा है, घायल 65 वर्षीय बुजुर्ग की पहचान रामू यादव पिता स्वर्गीय गंगा यादव के रूप में की गई है, जो ग्राम नरसिंहपुर के निवासी है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मारपीट की घटना से संबंधित जानकारी देते हुए घायल बुजुर्ग की बड़ी बहू गुड़िया देवी के द्वारा बताया गया यह भभुआ किसी निजी कार्य से गई हुई थी, इस बीच घर के कुछ बच्चे छत पर खेल रहे थे उस दौरान, बच्चों ने छत पर से कुछ कंकड़ फेंक दिया, उसी बात को लेकर घायल बुजुर्ग के छोटे पुत्र मुन्ना यादव के द्वारा गाली गलौज करते हुए, बच्चों के साथ मारपीट की जाने लगी।
उसी को लेकर बुजुर्ग पिता के द्वारा विरोध किया गया, नाराज छोटे पुत्र ने लाठी-डंडे से पीटकर बुजुर्ग को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया, जब यह भभुआ से वापस लौटी तो पूरी घटना की जानकारी मिली जहां से बुजुर्ग ससुर को लेकर चैनपुर थाने पहुंची जहां से चैनपुर सीएचसी में इलाज के लिए भेजा गया है, जहां इलाज चल रहा है।
इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष के द्वारा बताया गया मारपीट में घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए चैनपुर सीएचसी भेजा गया है आवेदन मिलने पर जांच कर कार्रवाई होगी।