Bihar: नवादा जिले के पकरीबरावां प्रखंड क्षेत्र के दत्तरौल गांव से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा कर्मा एकादशी की पूजा के लिए गांव स्थित कला आहर से मिट्टी लाने के दौरान एक ही परिवार के 4 लोगों की डूबने से मौत हो गई। जबकि एक की स्थिति गंभीर है। घटना के सम्बन्ध में ग्रामिणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 5 लोग मिट्टी लेने कला आहर में गए थे, जहां से मिट्टी लेने के बाद स्नान करने के दौरान डूब गए। मृतकों की पहचान दत्तरौल पंचायत के वर्तमान पंचायत समिति कृष्णा पासवान की 12 वर्षीय पुत्री अनामिका कुमारी व 18 वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी एवं शंभु पासवान के 33 वर्षीय पत्नी ज्योति देवी एवं 11 वर्षीय पुत्री खुशबू कुमारी शामिल हैं, जो की एक ही परिवार के सदस्य है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इस घटना से गांव समेत आसपास के इलाके में मातम पसर गया है। वही घटना की सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया है। सुचना पर पहुंचे शिक्षक व समाजसेवी रंजीत कुमार ने मृतक के स्वजन को सांत्वना देकर ढाढ़स बंधा एवं इस घटना को काफी दु:खद बताते हुए कहा की वह सरकार से चारों बच्चियों के स्वजन को उचित मुआवजा दिलाने की मांग करेंगे।