Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा कर्नाटक प्रदेश में कांग्रेस को मिली भारी जीत को लेकर विजय जुलूस निकालते हुए उत्सव मनाया गया, लोगों के बीच मिठाइयां बांटी गई और एक-दूसरे को गुलाल लगाकर मुबारकबाद दी गई, एवं 2024 में केंद्र में सरकार बनाने का दावा किया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश यादव ने बताया देश की जनता अब भाजपा से उब चुकी है सरकार के भ्रष्टाचार, अराजकता, कदाचार को लेकर आक्रोशित हैं इन्हीं सबके बीच कर्नाटक में हुए विधानसभा के चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी को भारी बहुमत मिली है, यह अभी शुरुआत है 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत से केंद्र में सरकार बनाएगी।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”60″ order=”desc”]
विजय जुलूस की अध्यक्षता प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जयप्रकाश यादव ने किया जबकि संचालन घूरा प्रसाद बिंद ने किया, मौके पर आसिफ जमा खान, ब्लू सिंह, चंद्रशेखर यादव, महेंद्र यादव, कुंवर सिंह, नासिर अंसारी, जयप्रकाश राम, पिंकी देवी, त्रिलोकी बिंद एवं राजकेशवर त्रिपाठी सहित अन्य मौजूद रहे।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”116″ order=”desc”]