Bihar/भागलपुर: दिल्ली में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां भागलपुर जिले की 31 वर्षीय महिला ने घरेलू विवाद और कर्ज के दबाव से तंग आकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान कहलगांव की रहने वाली चांदनी देवी के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बताया जा रहा है कि चांदनी ने अपने ही पति के सामने पंखे से फांसी लगाई। इस दौरान का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पीछे से पति के उकसाने और मासूम बच्ची के रोने की आवाज सुनाई देती है। वीडियो की संवेदनशीलता को देखते हुए इसे सार्वजनिक नहीं किया गया है।
करीब 12 साल पहले चांदनी की शादी मुजफ्फरपुर जिले के पिपरा गांव निवासी विद्यानंद राय से हुई थी। विद्यानंद दिल्ली में सीएनजी ऑटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। हाल ही में दोनों ने एक माइक्रोफाइनेंस कंपनी से करीब चार लाख रुपये का कर्ज लिया था। इसी कर्ज को लेकर पति-पत्नी में लगातार तनाव और झगड़े होते रहे।
मृतका के भाई राकेश मंडल ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि बहन पर कर्ज का बोझ डालने वाला उसका पति ही था। प्रताड़ना और दबाव की वजह से ही चांदनी को यह कदम उठाना पड़ा। उन्होंने यह भी बताया कि घटना की जानकारी सबसे पहले मृतका के देवर ने फोन पर दी और धमकी दी कि अगर परिवार दिल्ली आया तो उन्हें भी जान से मार दिया जाएगा।
चांदनी तीन बच्चों की मां थी। सबसे छोटा बेटा महज 5 साल का है। मां की मौत के बाद बच्चों और पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस की कार्रवाई
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने त्वरित कदम उठाते हुए आरोपी पति विद्यानंद राय को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी में रखा गया है। हालांकि अब तक परिजनों की ओर से लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।