Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जहां पहुंच पुलिस ने देखा एक ताड़ के पेड़ के निकट एक युवक औंधे मुंह मृत पड़ा है। जिसके बाद युवक को सिधा किया गया। युवक के शरीर के कुछ भागों पर रगड़ाने जैसा कटा फटा जख्म देखा गया। शव से थोड़ी ही दुरी पर रस्सी लगी ताड़ी की एक फुटी पड़ी लबनी देखी गयी। जिसे देखने के बाद जुटी ग्रामिणो की भीड़ ने आशंका जताई कि युवक रात के अंधेरे मे ताड़ी के पेड़ पर चढ़ गया होगा। जिससे गिरकर युवक की मौत हो गई होगी।
मामले में पुलिस आगे की कानुनी कार्यवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया। मृत युवक की पहचान नही हो पाई है। इस मामले के सम्बन्ध में पुछने पर थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि मृत युवक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। मृतक के शव को देखने से प्रथम दृष्टया प्रतित हो रहा है कि युवक की ताड़ के पेड़ से गिरकर मौत हुई होगी। लेकिन जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट रूप से पता चल पाएगा कि युवक की मौत कैसे हुई है। शव को कब्जे में कर पुलिस आगे की कानुनी कार्यवाई में जुट गई है।