Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में इंटरनेट पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है, वायरल वीडियो मात्र 12 सेकंड की है और इस वीडियो में एक शख्स के द्वारा बताया जा रहा है कि यह वीडियो करककगढ़ के रूट में बनाया गया है, वीडियो बनाने वाला व्यक्ति फोर व्हीलर वाहन में है और खुद का नाम चंद्रायित बता रहा है यह वीडियो प्रखंड क्षेत्र में काफी तेजी से वायरल हो रही है, और इस वीडियो को जो शख्स भी देख रहे हैं वह काफी दहशत में है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
लोगों के बीच दहशत का मुख्य कारण यह है कि करकतगढ़ चैनपुर प्रखंड क्षेत्र का एक हिस्सा है और यह एक जलप्रपात है, काफी रमणीय स्थल होने के कारण छुट्टियों में अक्सर लोग पिकनिक मनाने के लिए भारी तादाद में पहुंचते हैं, ज्यादातर लोग दोपहिया वाहन से पहुंचते हैं, अब करकटगढ़ के बीच रास्ते में शेरनी का दिखना लोगों के बीच अचरज का विषय है, लोग यह अनुमान लगा रहे हैं कि जब शेरनी है तो जाहिर सी बात है कि इसका एक कुनबा होगा शेरनी के परिवार के और भी सदस्य होंगे, दो पहिया वाहन से आना-जाना काफी खतरनाक है, क्योंकि करकटगढ़ जलप्रपात के आसपास छोटी छोटी बस्ती भी है, जहां लोग निर्भीक होकर निवास करते हैं, प्रतिदिन पहाड़ से नीचे उतर कर बाजार करने के लिए आते हैं।
जब इस पूरे वायरल वीडियो की जांच पड़ताल की गई, और जो बातें सामने आई वह एक जिम्मेदार शख्स के द्वारा गैर जिम्मेदाराना हरकत दिखा, जानिए पूरी इस वायरल वीडियो की हकीकत।
आपको जानकर हैरानी होगी कि यह वीडियो करकटगढ़ की नहीं है यह वीडियो राजगीर जू सफारी की है और यह वीडियो 3 दिसंबर 2022 की तिथि को बनाया गया है, दरअसल डूमकोन पंचायत के पैक्स अध्यक्ष चंद्रायित यादव अपने कुछ मित्रों के साथ राजगीर जू सफारी घूमने के लिए गए हुए थे, उस दौरान जू सफारी में खुले परिसर में घूमते 12 सेकंड की एक वीडियो शेरनी की बनाई गई।
जिसमें उन्होंने लोगों के बीच भ्रम फैलाने के लिए यह कहा कि यह वीडियो करकतगढ़ के रूट में बनाया गया है और यह फोर व्हीलर वाहन में है, जबकि यह वीडियो राजगीर जू सफारी में बनाई गई थी, और सभी लोग जू सफारी में घुमाने के लिए, सफारी की तरफ से उपलब्ध करवाए गए बस में मौजूद थे, लोगों के बीच भ्रम फैलाने के उद्देश्य से इस तरह की बातें कही गई जो कि सरासर गलत है, 12 सेकंड की इस वीडियो के कारण करकटगढ़ बाइक से आने जाने वाले लोगों में दहशत उत्पन्न हो गया था, खासकर वहां के वाशिंदे जो प्रतिदिन बाइक से आते जाते हैं, हालांकि इस पूरे मामले का उद्भेदन तब हो सका जब जू सफारी घूमने के दौरान मौजूद अन्य लोगों के द्वारा इस बात की पुष्टि की गई और इस पूरे वायरल वीडियो की हकीकत बताई गई।