Homeचैनपुरकरकटगढ़ में फंसे 11 लोगों को NDRF और SDRF की टीम ने...

करकटगढ़ में फंसे 11 लोगों को NDRF और SDRF की टीम ने किया रेस्क्यू

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में स्थित करकटगढ़ जलप्रपात में पिकनिक मनाने पहुंचे 11 लोग नदी के तेज धार में फंस गए थे जिन्हें एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के द्वारा संयुक्त रेस्क्यू में सुरक्षित बचा लिया गया है, बचाएं गए सभी लोग कोचस थाना क्षेत्र के कोचस के बताए जा रहे हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जानकारी के मुताबिक चैनपुर थाना क्षेत्र के करकटगढ़ में रोहतास जिले के कोचस थाना क्षेत्र के 11 लोग पिकनिक मनाने के लिए पहुंचे थे, जिस समय यह सभी पिकनिक मना रहे थे उस दौरान करकटगढ़ नदी में पानी नहीं था, नदी के बीचों-बीच स्थित एक टीले पर लोग खाना बनाना शुरू किए, बताया जा रहा है उत्तर प्रदेश में स्थित अवडी़या ताड़ डैम से अचानक पानी डिस्चार्ज कर दिया गया जिस कारण नदी में काफी तेज पानी आ गई और सभी लोग नदी के बीचों-बीच फंस गए, घटना रविवार की दोपहर 3:00 बजे के आसपास की बताई जा रही है।

करकटगढ़ में नेटवर्क की सुविधा न रहने से जिला में मौजूद पदाधिकारी को इसकी जानकारी काफी देर बाद हुई, राहत टीम को पहुंचे में रात हो गई, लगभग 40 की संख्या में पहुंचे एनडीआरएफ और एसडीआरएफ स्थानीय थाना के थानाध्यक्ष एवं पुलिस, कैमूर डीएम सावन कुमार, एसपी ललित मोहन शर्मा एसडीपीओ शिव शंकर कुमार एवं एसडीएम विजय कुमार मौके पर पहुंचें और रात में रेस्क्यू करने का प्रयास किया गया, मगर तेज बारिश और नदी में तेज बहाव एवं संसाधन ना होने के कारण लोग असमर्थ रहे।

वहीं दूसरी तरफ पूरी रात नदी के बीचो-बीच स्थित टीले पर लोग फंसे रहे गनीमत यह रही कि पानी की रफ्तार बढ़ी नहीं जिस कारण से लोग सुरक्षित रहे सुबह 8 बजे के करीब एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की टीम के द्वारा नाव के सहारे सभी 11 लोगों को सुरक्षित नदी से बाहर निकाला गया है, जिनकी पहचान सरोज कुमार पिता स्वर्गीय रामचंद्र चौहान, निर्भय पांडे पिता कमला पांडे, लाल बाबू सिंह पिता भृंगूनाथ सिंह, अरमान अली पिता स्वर्गीय मुबारक अली, मोहम्मद फिरोज शाह पिता मुमताज शाह, वसीम शाह पिता कासिम शाह, रोहित कुमार पिता मनोज चौहान, सरोज कुमार पिता अंगद चौधरी, अरविंद कुमार पिता स्वर्गीय कमल चौहान, अजीत कुमार पिता कंचन राम, पिंटू चौहान पिता रामविलास चौहान सभी कोचस थाना क्षेत्र के कोचस के निवासी का नाम शामिल है।

सुरक्षित निकाले गए सभी लोगों के द्वारा प्रशासनिक स्तर के सभी पदाधिकारी व कर्मियों को धन्यवाद दिया है,वही कैमूर डीएम सावन कुमार एवं एसपी ललित मोहन शर्मा के द्वारा बताया गया एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ आदि के संयुक्त सहयोग से करकटगढ़ जलप्रपात में फंसे सभी 11 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है मेडिकल जांच के बाद अन्य कार्रवाई करते हुए सभी लोगों को उन्हें उनके घर भेज दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments