Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के करकटगढ़ जलप्रपात में नहाने के दौरान कुंड में चले जाने से एक युवक की मौत हो गई है, मृतक युवक की पहचान दुर्गावती थाना क्षेत्र के ग्राम डिड़खिल्ल के निवासी रमेश बिंद पिता मुराहु बिंद के रूप में की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार दिन के 11:30 बजे दुर्गावती थाना क्षेत्र से तीन युवक एक बाइक पर सवार होकर करकटगढ़ जलप्रपात में घूमने गए थे, बताया जा रहा है, नदी में लोग और लोग भी नहा रहे थे, वही दुर्गावती के भी तीनों युवक नहाने लगे, तभी अचानक नदी में काफी तेज बहाव से पानी आ गई, उस दौरान रमेश बिंद नदी से नही निकल पाए और बहते हुए सैकड़ों मीटर नीचे गहरे कुंड में चले गए।
घटना शुक्रवार शाम 4:30 बजे के आस पास की बताई जा रही है जबकि नदी में नहा रहे अन्य 5 लोग बाहर निकाल आए, जिनके द्वारा किसी तरह से इसकी सूचना चैनपुर थाने को दी गई, जब तक चैनपुर पुलिस टीम करकटगढ़ पहुंचती तब तक अंधेरा हो चुका था, रात होने के कारण लाइट की कोई व्यवस्था नहीं रहने से रेस्क्यू का कार्य नहीं हो सका।

दूसरे दिन सुबह से खोजबीन शुरू की गई दोपहर 2:30 बजे के करीब कुंड में तैरता हुआ शव दिखा, जिसके बाद काफी मशक्कत करते हुए सैकड़ों मीटर नीचे गहरे कुंड से शव को चैनपुर पुलिस टीम एवं वन विभाग की टीम के द्वारा संयुक्त प्रयास करते हुए बाहर निकाल लिया गया।
मामले में प्रभारी थानाध्यक्ष शंभू कुमार सिंह के द्वारा बताया गया शव को बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया है, पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा, बताया जा रहा है मृतक रमेश कुमार अपने माता पिता के इकलौते पुत्र थे, इस हादसे के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।






