Bihar: सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एक अजीब मामला सामने आया, थाना क्षेत्र के बभंगामा स्थित वार्ड संख्या 11 लाल पट्टी गांव में नदी किनारे बने कब्रिस्तान से 3 लाश गायब हो गई। घटना को लेकर लोगों ने बताया कि सुबह यहां जब आए तो देखा कि कब्र खोदा हुआ है फिर जाकर इस बात की जानकारी गांव के लोगों को दी गई सूचना पर गांव के बाकी लोग भी पहुंचे तो देखा कि तीन कब्र पहले से खुदा गया है और उसमें सिर्फ तीन बच्चों की लाशें गायब है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
लाश गायब होने की घटना पहली बार नहीं है 6 महीने पहले भी यह घटना हो चुकी है जब दो बच्चों की लाश को कब से खुद कर निकाला गया था और उसके हाथ और पैर काट लिए गए थे यह घटना हुई है दुबारा फिर कब्रिस्तान से बच्चे की तीन लाश को निकाल लिया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही त्रिवेणीगंज एसडीएम एसजेड हसन और थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और मामले की गहनता से जांच की, एसडीएम एसजेड हसन ने बताया कि लाश निकालने की बात नहीं है, ग्रामीणों का कहना है कि किसी ने कब्र खोद दिया है और उसमें से लाश निकाल लिया है।
जादू टोना पर भी लोग शक कर रहे हैं चौकीदार को यहां ड्यूटी पर लगाया गया है निश्चित रूप से यहां पर लगता है कोई अंधविश्वास का मामला है कब्र के ऊपर का भाग खुदा हुआ है अपने स्तर से देख रहे हैं साथ ही ग्रामीणों को भी अपने स्तर से पता लगाने को कहा गया है क्या मामला है कोई जानवर की हरकत है या किसी आदमी की हरकत इसको हम लोग देख रहे हैं।