Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बरामद पुस्तकों के 1 बोरी पर रोहतास जिला लिखा हुआ इसमें 5 पैकेट है हर पैकेट में 40 सेट पुस्तकें हैं यह सभी पुस्तक के कक्षा एक के बच्चों के लिए भेजी गई थी इसके अलावा पूर्णिया जिले के कक्षा 3 के बच्चों के लिए भेजी गई 280 सेट पुस्तकें भी पुलिस ने बरामद की है इसी तरह 435 डायरी व काफी मात्रा में पैकेट खुली पुस्तकें भी बरामद की गई है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है इस संबंध में जानकारी देते हुए खजांची हाट थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि बताया कि यह जांच अभी आरंभिक चरण में है रोहतास की पुस्तकों के यहां मिलने से सस्पेंस गहरा गया है इसमें आपूर्ति के दौरान भी इस तरह के खेल होने का संदेह है और इस बिंदू पर भी जांच चल रही है कुछ पुस्तकें पूर्णिया जिले की भी है और ऐसे में स्थानीय कर्मियों के तार की तफ्शीश भी चल रही है।




