Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पुलिस पदाधिकारियों ने राजू कबाड़ी के गोदाम मालिक मोहम्मद राजू से जब बाइक और उसके पार्ट्स के वैधता के दस्तावेज मांगे तो उनके द्वारा एक बाइक शोरूम के संचालक की तरफ से दिए गए दस्तावेज प्रस्तुत किए गए जिसके बाद पुलिस टीम ने राजू के बयान और निशानदेही पर एक कर्मी को गिरफ्तार कर लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस की टीम के अनुसार इस मामले में कई अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी भी हो सकती है मामले में एक सफेदपोश की भूमिका भी संदेह के घेरे में आ चुकी है, नई बाइक देने के बदले 20 हजार रुपये की छूट और बिना कागजात के पुरानी बाइक देकर नई बाइक ले जाने के आफर को लेकर पुलिस जांच कर रही है, इस बात का अंदेशा भी व्यक्त किया जा रहा है कि चोरी की बाइक भी इसकी आड़ में खपाई जा रही थी।
पुलिस ने राजू कबाड़ी के बयान की वीडियोग्राफी कर रखी है जिसमें उसने उक्त शो-रूम से होने वाले सौदे और बाइक की इंजन तोड़ देने और उसका इस्तेमाल नहीं करने को कहा गया था, शोरूम से उसे बाइक साबुत हालत में मिले थे जो बीएस-फोर थी, इसके अलावा 22 बाइक, इंजन और पार्ट्स बरामद किए गए हैं, कबाड़ी संचालक के बयान पर शोरूम के एक कर्मी गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य की भूमिका की जांच की जा रही है जांच पूरी होते ही अन्य लोगों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।