Homeसारणकपड़ा व्यवसायी पर पेट्रोल बम से हमला बुरी तरह से झुलसे, एक...

कपड़ा व्यवसायी पर पेट्रोल बम से हमला बुरी तरह से झुलसे, एक गिरफ्तार

Bihar: सारण जिले से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा नगर थाना क्षेत्र के मौना चौक गुड़हट्टी मुहल्ले में रविवार की रात प्रसिद्ध कपड़ा व्यवसायी के घर में कुछ अपराधियों के द्वारा पेट्रोल बम से हमला कर दिया गया। जिस कारण इस घटना में व्यवसायी दिवाकर गुप्ता बुरी तरह से झुलस गये। जिन्हें आनन-फानन में उपचार के लिए छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। इस सम्बन्ध में घायल दिवाकर गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया की उनके सगे बड़े भाई राजेन्द्र गुप्ता से पिछले एक साल से संपति का विवाद चल रहा था। आपसी सुलह के साथ विवाद के निपटारे की बात चल रही थी, इसी बीच गोपालगंज जिला के माधोपुर निवासी मंकेश्वर तिवारी के पुत्र जितेंद्र तिवारी उन लोगों पर दबाव बना रहे थे और उनके संपति को कब्जाने के लिए फर्जी कागजात बना कर कार्यालयों में घूम रहे थे, किन्तु उनका यह  प्रयास सफल नही हुआ। 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsजिसके बाद रविवार की देर रात करीब 3:00 बजे उनके घर के दरवाजे पर संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी होने पर वह दरवाज़े पर गए जहां तीन अपराधी दिखे वहां एका एक विस्फोट हुआ और जलता हुआ पेट्रोल उनके पूरे शरीर पर पड़ा। जिससे वह बुरी तरह झुलस गये। जिसके बाद उनके स्टाफ के द्वारा उन्हें सदर अस्पताल लाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि उनके घर के बाहर लगे सीसीटीवी में तीन शख्स आग लगाते हुए दिखाई दे रहे है जिससे यह साफ दिखता है कि पूरे परिवार को जला कर मारने की साज़िश की गई थी। उन्होंने अपने बड़े भाई राजेंद्र गुप्ता पर हमला करवाने का आरोप लगाया है। फिलहाल उन्होंने अपना बयान नगर थाना पुलिस को दिया है। इस संबंध में लिखित आवेदन भी देंगे।

हालांकि पुलिस  घटनास्थल से साक्ष्य को इकठ्ठा कर मामले की जांच में जुट गई है। नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार घर में एवं आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की भी पड़ताल किया। उन्होंने घर के अन्य सदस्यों से भी घटना के संबंध में पूछताछ किया। कपड़ा व्यवसायी पर पेट्रोल बम से हमले की सूचना के बाद छपरा के भाजपा विधायक डा.सीएन गुप्ता सदर अस्पताल पहुंचकर जख्मी व्यवसाय राजेंद्र गुप्ता से हाल-चाल जाना एवं चिकित्सकों से बेहतर उपचार करने का निर्देश दिया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में सभी लोगों को जल्द गिरफ्तार‌ कर लिया जाएगा।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments