Homeकैमूरकड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हो रही है मतगणना, त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा...

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हो रही है मतगणना, त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा को पार करने बाद ही पहुंच सकेंगे मतगणना स्थल

Bihar Panchayat chunav 2021: Counting of votes will be done amidst tight security arrangements, only after crossing the three-tier security cordon will be able to reach the counting place

 मतगणना हाल

मतगणना हाल

Bihar Panchayat chunav 2021: कैमूर जिले में पहले चरण के कुदरा प्रखंड में मतदान के बाद 26 सितंबर आज मोहनिया के कृषि बाजार समिति प्रांगण में मतगणना होना है। जिसकी सभी तैयारी पूरी हो गई है। शनिवार को जिला व अनुमंडल के वरीय पदाधिकारियों ने मतगणना स्थल का जायजा लिया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मोहनिया के एसडीएम राहुल कुमार व डीएसपी फैज अहमद देर शाम तक कृषि बाजार समिति में मौजूद रहे।सुरक्षा व अन्य व्यवस्था को लेकर मातहतों को कई आवश्यक निर्देश दिया। हर पदों की मतगणना के लिए अलग-अलग हाल में व्यवस्था की गई है। मतदान स्थल तक पहुंचने के लिए लोगों को त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे से गुजरना होगा। परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रकाश की बेहतर व्यवस्था की गयी है।

ज्ञात हो कि जिला पार्षद, मुखिया, बीडीसी व वार्ड सदस्य का भाग्य ईवीएम में बंद है। वही सरपंच व पंच पद के उम्मीदवारों का भाग्य मत पेटियों में, कृषि बाजार समिति परिसर में अभ्यर्थियों व उनके समर्थकों के बैठने के लिए अलग टेंट लगाया गया है। वही अस्थाई चिकित्सा कक्ष भी बनाया गया है।

जहां अस्पताल के चिकित्सक अपनी सेवा देंगे, द्वितीय ड्राप गेट के समीप मीडिया कर्मियों के बैठने के लिए टेंट लगा है। मोहनिया के एसडीएम सह अनुमंडल निर्वाचन ने बताया कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में रविवार को मतगणना होगी। मतगणना स्थल तक पहुंचने वालों को त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा से गुजरना होगा।

मतगणना को लेकर मोहनिया रामगढ़ पथ पर पूरे दिन वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। रामगढ़ की तरफ से आने वाले वाहन दुर्गावती मुख्य नहर के रास्ते एनएच 30 पर पहुंचेंगे, वहीं मोहनिया से रामगढ़ की तरफ से जाने वाले वाहन डड़वां के दुर्गा मंदिर के बगल से टेकारी पथ होते हुए एनएच 30 पर पहुंचेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments