Homeबेगूसरायकठिन मेहनत और लगन से महिला सिपाही बबली कुमारी बनी डीएसपी, तीसरे...

कठिन मेहनत और लगन से महिला सिपाही बबली कुमारी बनी डीएसपी, तीसरे प्रयास में बीपीएससी क्रेक कर पाई सफलता

Bihar: बेगूसराय में कार्यरत महिला सिपाही बबली कुमारी कठिन मेहनत और लगन से डीएसपी बन गई परिवार और ड्यूटी की जिम्मेदारियों के साथ सिपाही बबली कुमारी ने खुद को साबित कर दिया, बबली कुमारी ने यह सफलता तीसरे प्रयास में पाई है जो बिहार पुलिस को बेगूसराय पुलिस लाइन के सिपाहियों और अधिकारियों के लिए भी नजीर है, सिपाही बबली कुमारी ने बताया कि प्रण लेने से कुछ भी हासिल किया जा सकता है कामकाजी महिलाओं को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि जब मैं कर सकती हूं तो कोई भी कर सकता है राजगीर प्रशिक्षण केंद्र के लिए विरमित करने से पूर्व एसपी योगेंद्र कुमार ने सिपाही बबली को सम्मानित किया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS NEWS

बताते चलें कि बोधगया के भागलपुर निवासी रोहित कुमार की पत्नी बबली ने 2015 में खगड़िया में बतौर कांस्टेबल सेवा की शुरुआत की थी वर्तमान में पुलिस लाइन बेगूसराय में पदस्थापित है बबली ने बताया कि मन में आना चाहिए कि कुछ करना है तो लक्ष्य हासिल करना आसान हो जाता है बताया कि उसकी बड़ी इच्छा थी कि वह अधिकारी बने इसमें उसके पति, ससुरालवालों और मायके वालों का भरपूर सहयोग मिला जब भी उसे मौका मिलता था वह पढ़ती थी और तीसरे प्रयास में उसने बीपीएससी(BPSC) की परीक्षा पास कर ली।

जब वह बीपीएससी मैंस का एग्जाम दे रही थी तो वह गर्भवती थी, ड्यूटी के साथ पीटी की तैयारी करने के दौरान मेंस क्लियर नहीं हो रहा था पढ़ाई भी करना ड्यूटी भी करना काफी कठिन हो रहा था तो महिला सिपाही बबली कुछ दिनों के लिए पटना चली गई पटना में रहकर तैयारी की बबली का कहना है कि कोई भी करना चाहे आगे बढ़ना चाहे तो बढ़ सकता है जब मैं कर सकती हूं तो कोई भी कर सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments