Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बताते चलें कि बोधगया के भागलपुर निवासी रोहित कुमार की पत्नी बबली ने 2015 में खगड़िया में बतौर कांस्टेबल सेवा की शुरुआत की थी वर्तमान में पुलिस लाइन बेगूसराय में पदस्थापित है बबली ने बताया कि मन में आना चाहिए कि कुछ करना है तो लक्ष्य हासिल करना आसान हो जाता है बताया कि उसकी बड़ी इच्छा थी कि वह अधिकारी बने इसमें उसके पति, ससुरालवालों और मायके वालों का भरपूर सहयोग मिला जब भी उसे मौका मिलता था वह पढ़ती थी और तीसरे प्रयास में उसने बीपीएससी(BPSC) की परीक्षा पास कर ली।
जब वह बीपीएससी मैंस का एग्जाम दे रही थी तो वह गर्भवती थी, ड्यूटी के साथ पीटी की तैयारी करने के दौरान मेंस क्लियर नहीं हो रहा था पढ़ाई भी करना ड्यूटी भी करना काफी कठिन हो रहा था तो महिला सिपाही बबली कुछ दिनों के लिए पटना चली गई पटना में रहकर तैयारी की बबली का कहना है कि ‘कोई भी करना चाहे आगे बढ़ना चाहे तो बढ़ सकता है जब मैं कर सकती हूं तो कोई भी कर सकता है।‘