Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ककरीकुंडी के दुर्गम पहाड़ी पर गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस के द्वारा छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में महुआ से निर्मित शराब बरामद करते हुए लगभग 3 हजार लीटर महुआ जावा मौके पर ही विनष्ट किया गया है, वही शराब बनाने में उपयोग किए जाने वाले भट्ठी को भी पुलिस ने ध्वस्त कर दिया, और कई सामग्री भी बरामद की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
शराब बरामदगी से संबंधित जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया, सूचना मिली थी ककड़ीकुंडी की दुर्गम पहाड़ी जोकि पहाड़ की तलहटी से लगभग 18 किलोमीटर ऊपर है, वहां बड़े पैमाने पर महुआ से शराब निर्माण का कार्य चल रहा है सूचना के आधार पर छापेमारी की गई, पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण काफी तलाश के बाद शराब निर्माण हो रहे स्थल पर पहुंचा गया, जहां बड़े पैमाने पर शराब का निर्माण चल रहा था।
मगर शराब तस्कर पुलिस को आते देख मौके पर से भाग निकले, जिन्हें पुलिस बल के सहयोग से पकड़ने का प्रयास किया गया, मगर दुर्गम पहाड़ी होने के कारण सफलता नहीं मिली, कार्रवाई करते हुए शराब बनाने वाले भट्ठी को ध्वस्त कर मौके पर ही 3000 लीटर के करीब जावा महुआ विनष्ट किया गया, जबकि 730 लीटर तैयार किए गए महुआ शराब को बरामद कर शराब निर्माण में उपयोग किए जाने वाले अन्य और उपकरणों को जब्त कर चैनपुर थाना लाया गया है, मामले में अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस के द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
विशेष अभियान में विभिन्न स्थलों से 7 लोगों को पुलिस ने किया नशे में गिरफ्तार
Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के खरिगांवा चौक के समीप से पुलिस ने जांच अभियान चलाकर 7 लोगों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार लोगों में जमुना बिंद पिता रामसूरत बिंद ग्राम साहे बाहे, मोनू कुमार पिता बागेश्वर ठाकुर अखलासपुर भभुआ, सरवन कुमार पिता जगदीश सिंह अखलासपुर भभुआ, सत्येंद्र बिंद पिता अर्जुन बिंद लोहदन चांद, प्रमोद गौड़ पिता लालू गौड़ ग्राम अमांव, सुदामा बिंद पिता स्वर्गीय घाटी बिंद ग्राम चिताढी़ एवं परमजीत सिंह पिता कामाख्या सिंह सोनपुर छपरा का नाम शामिल है।
जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया, जिला से प्राप्त निर्देश के आधार पर सभी चौक चौराहों पर वाहन जांच करते हुए आने जाने वाले लोगों का ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की जा रही है, जांच के दौरान सभी सात लोग शराब के नशे में पाए गए दोबारा उन्हें फिर चैनपुर थाना लाने के उपरांत मेडिकल जांच करवाया गया वहां भी शराब पीने की पुष्टि हुई, जिसके बाद सभी पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।