Saturday, April 19, 2025
Homeपूर्वी चम्पारणकंटेनर और ट्रक के भीषण टक्कर में दो की मौत एक जख्मी,...

कंटेनर और ट्रक के भीषण टक्कर में दो की मौत एक जख्मी, धू-धूकर जला ट्रांसपोर्ट समान लदा कंटेनर

Bihar: पूर्वी चंपारण जिले के NH-27 पर डुमरिया घाट थाना क्षेत्र के सेम्भुआपु चौक के समीप सोमवार की सुबह सड़क के पूर्वी लेन में ट्रक और कंटेनर के बीच भीषण टक्कर हो गई इस हादसे में कंटेनर चालक और ट्रक खलासी की हादसे में मौत हो गई वहीं कंटेनर का उप चालक हादसे में जख्मी हो गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

टक्कर के बाद कंटेनर के केबिन में शार्ट सर्किट से आग लग गई जिससे कंटेनर धू-धू कर जल उठा मौके पर पहुंचे अग्निशामक दस्ते ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया हादसे में मृतक कंटेनर चालक की पहचान राजीव कुमार यादव उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिला के करनाल अंतर्गत नगला आंटी गांव निवासी वही दूसरा मृतक ट्रक खलासी प्रभास कुमार उत्तर प्रदेश के हरदोई जिला के संडीला थाना अंतर्गत जलालपुर गांव का निवासी बताया जा रहा है जबकि जख्मी कंटेनर चालक कुमार भी जलालपुर का रहने वाला बताया गया है।

टक्कर के बाद कंटेनर में लगी आग को फैलते देख पुलिस ने कंटेनर पर लगे ट्रांसपोर्ट के अधिकांश सामानों को गाड़ी से नीचे उतर गया था कंटेनर पर दवा, कपड़ा, साइकिल, परचून समेत ट्रांसपोर्ट की कोई सामान लदे थे, पुलिस ने पहले केसरिया के मिनी अग्निशामक वाहन को बुलाया और आग पर काबू करने का प्रयास किया लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका जिसके बड़े अग्निशामक वाहन और दस्ते को बुलाकर आग पर काबू पाने का प्रयास हुआ तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था जब तक अग्निशामक दस्ता बहुत था तब तक परचून लदा कंटेनर जल चुका था।

काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ट्रक चालक आगे रुक अपनी गाड़ी बैक कर रहा था और उसका खलासी नीचे उतर कर गाड़ी के पीछे सिंगल देकर बैक कर रहा था इतने में कोटवा के तरफ से आ रहे कंटेनर ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी हादसे में ट्रक का खलासी जो नीचे उतरकर गाड़ी को बैठ कर आ रहा था वह बुरी तरह से कंटेनर की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई वहीं टक्कर के बाद गाड़ी के चालक की केबिन में ही दबकर मौत हो गई तब इतना जबरदस्त था कि ट्रक काफी दूर आगे जाकर सड़क के किनारे लुढ़क गया।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा कंटेनर चालक और ट्रक के खलासी को अस्पताल ले जाया गया जहां दोनों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया वहीं हादसे में जख्मी कंटेनर के उप चालक का स्थानीय नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है थानाध्यक्ष के अनुसार मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments