Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

वही पूर्व विधायक तौसीफ़ आलम ने कहा की जनता ने मुझे चार बार विधायक बनाया। वर्ष 2005 में नामांकन के बाद मुझे जेल जाना पड़ा था। अगर जनता मुझे उसे वक्त नहीं विजयी बनाती तो मुझे कांग्रेस पार्टी का टिकट भी नहीं मिलता। उन्होंने कहा कि मेरे लिए हार या जीत मायने नहीं रखता। जनता की सेवा करना ही मकसद है। उन्होंने वर्तमान विधायक अंजार नईमी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वर्तमान विधायक जिस पार्टी मे है उसके नेता प्रतिपक्ष भी अनपढ़ हैं। सभा को महाराष्ट्र के पूर्व विधायक वारिस पठान, हैदराबाद के विधायक माजीद आलम, जिला परिषद चैयरमैन प्रतिनिधि फैयाज़ आलम, प्रखंड अध्यक्ष अमौर शाहिद आलम, कोचाधामन के सादिक समदानी, बहादुरगंज के हसन अंजुम सहित अन्य ने संबोधित किया।