Tuesday, April 15, 2025
Homeऔरंगाबादऔरंगाबाद में वार्ड सदस्य प्रतिनिधि की हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क...

औरंगाबाद में वार्ड सदस्य प्रतिनिधि की हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

Bihar: औरंगाबाद जिले के हसपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अमझरशरीफ पंचायत के बाला बिगहा गांव में एक वार्ड सदस्य प्रतिनिधि की सोमवार की देर रात हत्या का मामला सामने आया है मृतक की पहचान बलिराम महतो उर्फ झाखड़ के रूप में की गई है बताया जा रहा है कि उनका शव रसूलपुर सड़क के समीप महावीर स्थान के पास झाड़ी में हाथ पैर बांधकर फेंका हुआ था।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

बताया जा रहा है कि बलिदान की पत्नी अनीता देवी अमझरशरीफ पंचायत के वार्ड संख्या 4 की वार्ड सदस्य हैं, वहीं घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल में जुट गए हैं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है वही इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि शरीर में कहीं कोई निशान नहीं है नहीं मुंह से दुर्गंध निकल रही है ऐसे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा कि आखिर हत्या कैसे हुई।

वही स्वजन और ग्रामीणों के बीच चर्चा है कि शराब के साथ जहर देकर हत्या की गई है घटना के बाद स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है वही मुआवजे को लेकर ग्रामीणों और परिजनों ने हसपुरा पटेल चौक मुख्य सड़क को जाम कर दिया जिसके बाद थानाध्यक्ष व उपप्रमुख सत्येंद्र चौधरी, जदयू नेता व अन्य के द्वारा समझा-बुझाकर 1 घंटे बाद जाम हटवाया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments