Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”47″ order=”desc”]
पटना कंट्रोल रूम की सूचना पर डीएम सौरभ जोरवाल और एसपी कांतेश कुमार मिश्र के द्वारा दोनों एएसआई और सिपाही के कमरे में छापेमारी की गई जहां से 13 बोतल करीब 6 लीटर अंग्रेजी और देसी शराब बरामद की गई है, एसडीएम विजयंत एसडीपीओ गौतम शराण ओमी और उत्पाद अधीक्षक सीमा चौरसिया के नेतृत्व में नगर थाना पुलिस के सहयोग से छापेमारी की गई जहां तीनों कमरे से शराब बरामद की गई है छापेमारी के दौरान प्रधान लिपिक भी मौजूद थे।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”3″ order=”desc”]
शराब बरामदगी के बाद सभी को गिरफ्तार कर नगर थाना लाया गया और हाजत में बंद कर दिया गया उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि छापेमारी के दौरान दोनों एएसआई और सिपाही कमरे से शराब बरामद किया गया, सभी एक ही मकान के अलग-अलग कमरे में रहते हैं छापेमारी के दौरान प्रधान लिपिक भी मौजूद थे मामले में उत्पाद विभाग के दारोगा रुबी कुमारी के बयान पर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है, साथ ही चारों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है, वहीं गिरफ्तारी की सूचना पर उत्पाद के अलावा जिला पुलिस महकमे में हड़कंप मच गई रात के करीब 1 बजे तक नगर थाना में उत्पाद अधीक्षक समेत कई उत्पाद विभाग के दरोगा मौजूद रहे।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”49″ order=”desc”]