Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आरोपी जीजा राजू रंजन कुमार अरवल जिले के करपी थाना क्षेत्र के प्रयाग बिगहा गांव निवासी रामेश्वर यादव का बेटा है, आरोपी जीजा सोमवार को अपने साथ नागेंद्र को लेकर ओबरा थाना के अदमा गांव अपने जीजा रामचंद्र यादव के घर पहुंचा, राजू रंजन घर से निकलने से पहले अपने परिजनों को बताया था की वे लोग प्रदेश कमाने जा रहे हैं बाइक को जीजा रामचंद्र के घर लगा देंगे, रात में राजू अपने साला के साथ रामचंद्र के घर रुका अगली सुबह उसे शौच के लिए गांव के बधार के ओर ले गया और फिर वही चाकू गोद कर अधमरा कर दिया और मौके से फरार हो गया।
मंगलवार की देर सुबह जब अदमा गांव के कुछ लोग फसल कटनी के लिए बधार की ओर निकले तो लोगों ने नागेन्द्र को खून से लथपथ पड़ा देखा जिसके बाद आसपास के लोगों को सूचना दी गई फिर आनन फानन में उसे इलाज के लिए ओबरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया लेकिन वहां से भी चिकित्सकों ने उनकी स्थिति को गंभीर देखते हुए मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई, वही इस संबंध में ओबरा थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने बताया की मामले के तहकीकात की जा रही है आवेदन मिलने और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद उचित करवाई की जाएगी।