Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

लाभुकों की शिकायत पर डीआरडीए निदेशक ने मुखिया पर लगे आरोपों को सही पाया जिसके बाद डीएम से करवाई की अनुशंसा की गई है, वहीं लाभुकों में धनंजय भुइयां की पत्नी प्रभा देवी ने बताया कि दो किस्त में 90,000 मिला है जिसमें मुखिया ने 4000 ले लिया वही दूसरे लाभुक शांति देवी पति विलास राम का कहना है कि दो किस्त में 90,000 मिला है जिसमें से 10,000 मुखिया ने ले लिया है और 5000 की मांग की जा रही है।
वही एक लाभुक लीला देवी पति बृजमोहन भुइयां और सविता देवी पति अर्जुन भुइयां ने बताया कि आवास बनाने के लिए मिली राशि में मुख्यालय 10,000 ले लिए हैं, डीआरडीए निदेशक से इसकी शिकायत की गई है, वही इस संबंध में डीआरडीए निदेशक ने बताया कि लाभुकों ने मुखिया द्वारा पैसा लेने का बयान दिया है सभी बयान दर्ज कर लिया गया है और उसका वीडियो बनाया गया है, मुखिया द्वारा लाभुकों से पैसा वसूली करने के मामले में कार्रवाई के लिए डीएम से कार्रवाई की अनुशंसा की है।