Homeचैनपुरऔद्योगिक परिसर में बिजली चोरी का भंडाफोड़, विद्युत विभाग ने लगाया साढ़े...

औद्योगिक परिसर में बिजली चोरी का भंडाफोड़, विद्युत विभाग ने लगाया साढ़े तीन लाख से अधिक का जुर्माना

लोहरा गांव में विद्युत विभाग ने औद्योगिक परिसर में बिजली चोरी का भंडाफोड़ किया उपभोक्ता पर ₹3.78 लाख का जुर्माना

Bihar: कैमूर। जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लोहरा में विद्युत विभाग की टीम ने छापेमारी कर बड़ी बिजली चोरी का मामला पकड़ा है। उद्योगिक परिसर में अवैध रूप से बिजली का उपभोग किए जाने पर विभाग ने उपभोक्ता पर भारी जुर्माना लगाया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जानकारी के मुताबिक सहायक विद्युत अभियंता, भभुआ (ग्रामीण) मोहम्मद इमरान अंसारी के नेतृत्व में टीम को लोहरा गांव में बिजली चोरी की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर जब जयप्रकाश यादव पिता रामआधार यादव के औद्योगिक परिसर का निरीक्षण किया गया, तो जांच में बड़ा खुलासा हुआ।

मीटर बायपास कर की जा रही थी बिजली चोरी

निरीक्षण के दौरान विभागीय टीम ने पाया कि परिसर में लगाए गए मीटर को बायपास करते हुए तीन अतिरिक्त तार जोड़कर अवैध रूप से लगभग 6 किलोवाट लोड का उपयोग किया जा रहा था। टीम ने मौके पर ही इसका वीडियो व दस्तावेजी प्रमाण जुटाया।

विभाग ने लगाया भारी जुर्माना

अवैध उपभोग का आकलन करते हुए विभाग ने उपभोक्ता पर ₹3,67,823 का जुर्माना लगाया है।
साथ ही यह भी सामने आया कि उपभोक्ता पर पहले से ₹10,183 की बकाया राशि दर्ज थी।
दोनों को मिलाकर कुल देय राशि ₹3,78,006 रुपये हो गई है, जिसे उपभोक्ता को नियम अनुसार जमा करना होगा।

बिजली चोरी पर दर्ज हुई प्राथमिकी

चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि सहायक विद्युत अभियंता द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने कहा कि औद्योगिक परिसरों में इस तरह की अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

विद्युत विभाग ने स्पष्ट किया है कि औद्योगिक और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में बिजली चोरी के मामलों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है, और दोषियों के खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments