Homeरामगढ़औचक निरीक्षण के दौरान बड़े पैमाने पर अनियमितता दो राजस्वकर्मी निलंबित

औचक निरीक्षण के दौरान बड़े पैमाने पर अनियमितता दो राजस्वकर्मी निलंबित

Bihar: कैमूर जिले के रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत बुधवार को कैमूर डीएम शाम अचानक ब्लॉक पहुंचे उनके पहुंचते ही विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मी व पदाधिकारी गिरते पड़ते दफ्तर जाने की कोशिश किए लेकिन डीएम के द्वारा मुख्य गेट को बंद करा दिया गया जो अंदर थे वह अंदर ही रह गए और जो बाहर थे वह बाहर ही रह गए इस दौरान सह अंचल कार्यालय समेत विभिन्न विभागों का निरीक्षण करते हुए बड़ी कार्रवाई की और अंचल कार्यालय के दो राजस्वकर्मियों विपिन कुमार और निर्मल कुमार को निलंबित कर दिया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

इस दौरान चकबंदी कार्यालय, लेखा कार्यालय, किसान भवन में गायब आधा दर्जन कर्मियों का वेतन काटने का भी फरमान सुनाया, डीएम ने बताया कि दाखिल खारिज के मामले में सीओ खिलाफ कार्रवाई की जाएगी समीक्षा के दौरान डीएम ने डीसीएलआर दुष्यंत कुमार को बुलाया, दरअसल डीएम 10:30 बजे प्रखंड कार्यालय में प्रवेश करते हैं मुख्य द्वार की तालाबंदी करा दी कुछ देर बाद वहां सीईओ और बीपीआरओ गेट के पास पहुंचे तो ताला नहीं खुला 40 मिनट बाद डीएम बाहर निकलो तो लेखा कार्यालय पहुंचे और 3 लोगों को अनुपस्थित पाया फिर वहां से एक किसान भवन पहुंचे और बीपीओ मृत्युंजय सिंह पर से पराली जलाने के संबंध में कार्रवाई की अपडेट जानी।

इस दौरान एक महिला कर्मी 2 माह से इलाज के नाम पर छुट्टी गायब थी जिसके बाद डीएम ने बीएओ को फटकार लगाते हुए मेडिकल बोर्ड का गठन कर कार्रवाई का निर्देश दिया, इसके बाद डीएम रेफरल अस्पताल पहुंचे जहां दवा काउंटर पर खड़े लोगों की समस्या सुनी और चिकित्सा प्रभारी डॉ सुरेंद्र कुमार सिंह के साथ अस्पताल के कोने-कोने की जांच की इस दौरान प्याऊ वाले जगह पर स्मैल आने को ले सफाई वाले एनजीओ 25 प्रतिशत राशि कटौती करने का निर्देश दिया, डीएम बागवानी आदि के कामकाज से संतुष्ट दिखे, इसके बाद चकबंदी कार्यालय पंहुचे डीएम ने चकबंदी अधिकारी समेत चार कर्मियों को अनुपस्थित पाया, डीएम ने इस दौरान आम जनता की समस्याएं सुनी और उसके निष्पादन का भरोसा दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments