Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर परैया मार्ग में कैमूर डीटीओ के द्वारा अभियान चलाकर ओवरलोडेड वाहनों की जांच पड़ताल की गई, जांच के क्रम में एक ओवरलोडेड बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ा गया है, जिसे चैनपुर थाने को सौंप दिया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
थानाध्यक्ष संजय कुमार के द्वारा बताया गया, सुबह के पहर कैमूर डीटीओ के माध्यम से एनएच 219 पर ओवरलोडेड वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है, जिसमें एक ट्रैक्टर को पकड़ा गया है, ट्रैक्टर पर जुर्माने की कार्रवाई के लिए चैनपुर थाने में खड़ा किया गया है, कैमूर डीटीओ के निर्देश पर आगे की कार्रवाई होगी।
वाहन चेकिंग के दौरान नशे में दो गिरफ्तार
वहीं थाना क्षेत्र में वाहन जांच के दौरान पुलिस के द्वारा दो लोगों को शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया गया है, गिरफ्तार लोगों में हीरा लाल बिंद पिता हरिहर बिंद ग्राम गांगोडीह के निवासी जबकि मुन्ना बिंद पिता रामदत्त बिंद ग्राम सरैया के निवासी का नाम शामिल है।
थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया, यूपी से आने वाले मार्गो में वाहन जांच अभियान चलाकर ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच पड़ताल की जा रही थी, उसी दौरान मुन्ना बिंद एवं हीरालाल बिंद को नशे में गिरफ्तार किया गया है, शराब पीने के जांच के लिए चैनपुर सीएचसी में जांच कराया गया जहां अत्यधिक शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई, जिनके ऊपर कार्रवाई करते हुए दोनों को भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।