Bihar news: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर बाजार के पास से चैनपुर सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा ओवरलोडिंग वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए एक बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है, जिसे चैनपुर थाने को सौंप दिया गया, उक्त बालू लदा ट्रैक्टर ग्राम करवंदिया के निवासी राकेश गुप्ता की बताई गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

- बिहार में मंत्रियों को जिलों की जिम्मेदारी, विकास योजनाओं की रफ्तार बढ़ाने के लिए सरकार का बड़ा फैसला
- फर्जी सरकारी नौकरी घोटाला: ईडी की छह राज्यों में एकसाथ बड़ी छापेमारी, संगठित गिरोह का पर्दाफाश
इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा बताया गया जिला से प्राप्त निर्देश के आधार पर ओवरलोडिंग वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है, उसी क्रम में चैनपुर बाजार से बालू लदे एक ओवरलोड ट्रैक्टर को जब्त किया गया है, जिसे चैनपुर थाने को सौपते हुए जिला परिवहन विभाग एवं खनन विभाग को पत्र के माध्यम से सूचना दी गई है, ताकि ट्रैक्टर पर लदे बालू का आकलन करने के उपरांत जुर्माने की कार्रवाई की जा सके ओवरलोडिंग वाहनों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी है।
- सरकारी दफ्तर से अहम दस्तावेज चोरी करने के आरोप में पूर्व मुखिया गिरफ्तार, CCTV फुटेज से हुआ खुलासा
- दिल दहला देने वाली हत्या: 45 वर्षीय व्यक्ति की बेरहमी से हत्या, प्राइवेट पार्ट क्षतिग्रस्त, पुलिस जांच में जुटी
बताते चलें चैनपुर सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा 2 दिन पूर्व भी एक बालू लदे ओवरलोड ट्रैक्टर को जब्त किया गया था, जिस पर जुर्माने की कार्रवाई के लिए जिला परिवहन विभाग एवं खनन विभाग को पत्र लिखकर सूचना दी गई है, ओवरलोडेड वाहनों पर कार्रवाई के लिए चैनपुर सीओ द्वारा लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहे हैं।
- वाहन जाँच के दौरान DTO की गाड़ी में हाइवा ने मारा टक्कर, ESI की मौत 2 घायल
- अलीनगर भाजपा विधायक को 2 वर्ष का सश्रम कारावास के साथ 1 लाख रुपये अर्थदंड

