Homeचैनपुरओवर लोडिंग के विरुद्ध डीटीओ की संयुक्त कार्रवाई, एक वाहन जब्त

ओवर लोडिंग के विरुद्ध डीटीओ की संयुक्त कार्रवाई, एक वाहन जब्त

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र से गुजरे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 219 पर मंगलवार कैमूर डीटीओ एवं चैनपुर थाना ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक ओवरलोडेड वाहन को पकड़ा है जिस पर जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार के द्वारा बताया गया कैमूर डीटीओ एवं चैनपुर थाना के माध्यम से संयुक्त करवाई राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 219 पर चल रही है, उसी क्रम में अवंखरा मोड़ के समीप सुबह के पहर उत्तर प्रदेश से बिहार में लाया जा रहा सीमेंट जिसे बड़े ट्रॉली पर लादा गया था उसे पकड़ा गया है।

पकड़े गए वाहन पर लदे हुए सीमेंट से संबंधित कागजातों की मांग की गई, एवं वाहन के कागजातों की मांग की गई जो चालक के द्वारा प्रस्तुत नहीं किया गया, ट्रैक्टर को जब्त कर चैनपुर थाने में लाकर खड़ा किया गया है कागजातों की जांच के उपरांत परिवहन विभाग के माध्यम से आगे की कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments