Homeकैमूरओवरहेड बैरियर से टकराकर पिकअप सवार चार जख्मी, एक की मौत

ओवरहेड बैरियर से टकराकर पिकअप सवार चार जख्मी, एक की मौत

Bihar: कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनिया बक्सर पथ पर अकोढ़ी दुर्गावती नदी पुल के समीप बने ओवरहेड बैरियर से टकराकर पिकअप सवार पांच लोग जख्मी हो गए जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया गया, जिसमें एक की इलाज के लिए अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई, घायलों में शत्रुधन विश्वकर्मा पिता हरेराम विश्वकर्मा चक्की लक्ष्मण डेरा बक्सर, धर्मराज शर्मा पिता श्री कृष्ण शर्मा गंगौली सिमरी बक्सर, छोटन गोड़ पिता सुखदेव गोड़ बलिया यूपी तथा श्याम बिहारी राजभर पिता शिवकुमार राजभर गंगोली बक्सर व धनुष शर्मा चक्की गांव के बताए जाते हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस

घायलों की स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने सभी को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया जबकि छोटन गोड़ के परिवार वालों की इच्छा पर बक्सर सदर अस्पताल रेफर किया गया, उक्त युवक को इलाज के लिए बक्सर में जैसे ही पहुँचाया गया वैसे ही उन्होंने दम तोड़ दिया वही 4 अन्य लोग वाराणसी ट्रामा सेंटर में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।

बताया जा रहा है की सोमवार की रात्रि करीब 9 बजे के आसपास तीन पिकअप गाड़ी पर सवार हो कर लोग बक्सर से रामगढ़ के रास्ते गुप्ता धाम दर्शन पूजन के लिए जा रहे थे, अंकोढ़ी दुर्गावती नदी पुल के उतरी छोर पर लगे ओवरहेड बैरियर को एक गाड़ी पार कर गई दूसरी गाड़ी जैसे ही गुजरी गाड़ी के ऊपर सवार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए किसी की खोपड़ी उड़ गई तो किसी का शरीर के कई हिस्से टूट गए।

चीख-पुकार सुनकर आस पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें रेफर अस्पताल पहुँचाया उसने मिलते ही रामगढ़ पहुंच गई जिसमें एक की मौत बक्सर सदर अस्पताल में रेफर कर ले जाने के दौरान होने की बात बताई जा रही है जबकि चार अन्य लोगों का इलाज वाराणसी ट्रामा सेंटर में जारी है, घटना के बाद सभी लोग गुप्ता धाम जाने के बजाय अपने गांव लौटने को मजबूर हो गए।

रामगढ़ पुलिस ने मृत व्यक्ति के बारे में अनभिज्ञता जताई है थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव ने बताया की दुर्घटना हुई है लेकिन कोई आवेदन नहीं मिला है, बक्सर में छोटन गोंड की मौत की पुष्टि एंबुलेंस चालक मंटू द्वारा की गई है, वही अकोड़ी दुर्गावती नदी पुल के पास जर्जर पुल के रास्ते बड़े वाहनों का परिचालन बंद रखने के लिए लगाया गया है,पुल निर्माण निगम व संवेदक द्वारा नया पुल का निर्माण 5 वर्ष में भी पूरा नहीं करने से यह लगा हुआ बैरियर लोगों के लिए मौत का सबब बनता जा रहा है, रात्रि में अक्सर इस तरह के हादसे हो जाते हैं एक वर्ष में आधा दर्जन लोगों के इसकी चपेट में आने से उनकी मौत हो चुकी है फिर भी में पुल निर्माण कार्य प्रगति पर नहीं पहुंच रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments