Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सतौना नहर के समीप पुलिस के द्वारा ओवरलोडिंग वाहनों को लोकेशन देकर पुलिस चौकी पार कराने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि ओवरलोडेड वाहन के साथ ट्रैक्टर चालक को भी पुलिस ने घर दबोचा, लोकेशन देने वाले दोनों व्यक्तियों के कार को भी जब्त कर लिया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
गिरफ्तार लोगों की पहचान शौकत अली एवं नन्हे अली दोनों के पिता खलीक गद्दी ग्राम खडौ़रा दोनों लोगों के द्वारा पुलिस की लोकेशन दी जा रही थी, जबकि ओवरलोडेड ट्रैक्टर लेकर आ रहे चालक की पहचान बिंदेश राय पिता कृत राय ग्राम खडौ़रा के निवासी के रूप में हुई है।
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया बीते रात 1:45 बजे के करीब सतौना नहर के समीप एक काले रंग के अल्टो कार पर सवार दो लोगों के द्वारा किसी वाहन को लोकेशन देते हुए पाया गया, चैनपुर पुलिस के द्वारा दोनों को रुकवाया गया, तो दोनों के पीछे से आ रहे एक ट्रैक्टर चालक को चिल्लाकर सरैया वाले रोड में भगाने के लिए कहा गया, इतना सुनते ही ट्रैक्टर चालक पुलिस गाड़ी को रगड़ते हुए दुबे के सरैया वाले मार्ग में भागने लगा, मौके पर से दोनों लोकेशन देने वाले शौकत अली एवं नन्हे अली को पकड़ते हुए, पुलिस बल के सहयोग से पीछा करते हुए ओवरलोडेड ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया गया तो चालक खेत की चार्ट में ट्रैक्टर पलटकर भागने लगा जिसे पीछा करते हुए पकड़ लिया गया।
पूछताछ के दौरान शौकत अली एवं नन्हे अली जोकि दोनों सगे भाई हैं के द्वारा बताया गया उत्तर प्रदेश के अहिरौरा से ओवरलोडेड गिट्टी लादकर प्रतिदिन लाने का कार्य किया जाता है और दोनों भाइयों के द्वारा पुलिस का लोकेशन चालक को दिया जाता है, उसी क्रम में बीते रात पकड़े गए हैं।
मामले में कार्रवाई करते हुए लोकेशन देने वाले दोनों लोग सहित चालक को गिरफ्तार कर लिया गया, ट्रैक्टर को जब्त करते हुए लोकेशन देने के उपयोग में लाए जाने वाले अल्टो कार को भी जब्त कर लिया गया है, मामले में प्राथमिकी दर्ज कर तीनों को भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, एवं पकड़े गए ओवरलोडेड गिट्टी लदे ट्रैक्टर पर जुर्माने की कार्रवाई के लिए खनन विभाग एवं परिवहन विभाग को पत्र के माध्यम से सूचना दी गई है।