Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व एनएचएआई की हाईवे पेट्रोलिंग टीम स्थल पर पहुंच गई, जिनके द्वारा घायलों को दुर्घटनाग्रस्त वाहन से निकालकर अस्पताल भिजवाया गया, घायलों ने बताया कि वे उड़ीसा से पिंडदान करने के लिए आए हुए थे, लोगों के अनुसार टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बस का अगला हिस्सा काफी क्षतिग्रस्त हो गया, दुर्घटना की वजह से हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त बस के हिस्से टूट कर बिखर गए थे, उन सब की सफाई कर हाईवे पर वाहनों का परिचालन सामान्य कराया गया, सीएचसी में 13 घायलों का उपचार हुआ, जिनमें गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया।